शॉप स्केटिंग क्लासेस ऑनलाइन कैसे ले जाएं 

Spread the love

अपने शहर में स्केटिंग क्लासेस ढूंढ रहे हैं या अपनी स्केटिंग क्लासेस को ऑनलाइन रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो आपके लिए आज का लेख पढ़ना जरूरी है।

आपके क्षेत्र के नजदीक रोलर स्केटिंग क्लासेस तथा शॉप गूगल मैप से ढूंढ सकते हैं यह तो आप जानते ही हैं पर क्या आप यह भी जानते हैं गूगल मैप पर बिजनेस लिस्टिंग कैसे की जाती है। गूगल बिजनेस लिस्टिंग कैसे करें अपनी स्केटिंग शाप या स्केटिंग क्लासेस को ऑनलाइन कैसे ले जाएं इसके फायदे बताए गए हैं। लिस्टिंग के अलावा बिजनेस वेबसाइट का होना भी जरूरी है अतः वेबसाइट भी जरूर बनवा लें।

शॉप स्केटिंग क्लासेस ऑनलाइन कैसे ले जाएं

जब कोई व्यक्ति गूगल पर सर्च करता है स्केटिंग क्लासेस नियर मी और आपकी स्केटिंग क्लासेस वहां नहीं दिखती है तो आपके पास बच्चों की इंक्वारी नहीं आती है नतीजा आपकी स्केटिंग क्लासेस खाली रहती हैं। 

यदि आप की स्केटिंग शॉप है और आप स्केटिंग शूज बेचना चाहते हैं लेकिन आपके पास ग्राहक नहीं है। जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर सर्च करता है स्केटिंग शॉप नियर में तो आपकी शॉप वहां पर नहीं दिखती है जिससे आसपास के लोग आपकी शॉप पर नहीं पहुंच पाते हैं तो आपकी दुकान केवल आपके आस पड़ोस और छोटे मार्केट में ही सीमट कर रह जाती है।

यह तो थी समस्याएं अब जानते हैं इनका सॉल्यूशन क्या है। सबसे पहले तो आपको अपनी क्लासेस या स्केटिंग दुकान के लिए एक फिक्स्ड एड्रेस लेना होगा जहां से आप बार-बार दूसरी जगह ना जाए। मान लेते हैं आपके पास शॉप और क्लासेस है तो अब आपको एक मोबाइल नंबर लेना होगा जो केवल बिज़नस हेतु इस्तेमाल करें ताकि आपके पर्सनल कांटेक्ट और बिजनेस इंक्वारी मिक्स ना हो। जब भी उस पर कोई मिस कॉल दिखे तो आप क्लाइंट का कॉल समझ कर कॉल बैक कर सके। 

एक बार एड्रेस और मोबाइल नंबर सुनिश्चित हो जाने पर अब आपको गूगल बिजनेस पर लिस्टिंग करनी है जो की काफी आसान है और फ्री ऑफ कास्ट है। इसके लिए आपको गूगल पर टाइप करना है गूगल माय बिजनेस उसके बाद वहां पर आपको शाप या स्केटिंग क्लासेस का एड्रेस भरना होता है साथ ही मोबाइल नंबर भी अपडेट करना होता है। 

अप्रूवल के लिए एक छोटा सा वीडियो बनाना होता है जिसमें स्केटिंग क्लासेस या शॉप को सामग्री सहित दिखाना होता है, क्लासेस में क्या सुविधा दी जा रही है दिखाना होता है। वीडियो 1 से 2 मिनट का होना चाहिए जिसकी शुरुआत में आपका बिजनेस साइन बोर्ड तथा तथा बाहर की सड़क नजर आनी चाहिए उसके बाद स्केटिंग क्लास या शॉप के अंदर का एरिया दिखाना होता है। 

यह सब कुछ लाइव वीडियो से रिकॉर्ड करना होता है इसमें आप वीडियो बनाकर अपलोड नहीं कर सकते। फॉर्म भरते समय लाइव वीडियो ऑप्शन आएगा उसी समय यह करना होता है इसलिए वीडियो बनाने से पहले पूरी तैयारी कर लें।

वीडियो सबमिट करने के बाद 4 से 5 दिन का समय लगता है अप्रूवल प्रक्रिया को पूरा होने में, उसके बाद आपके ईमेल पर बताया जाएगा कि आपकी लिस्टिंग अप्रूव हो चुकी है।

गूगल माय बिजनेस अप्रूवल के लिए जरूरी बातें 

वीडियो बनाते समय ना अपनी शक्ल दिखाएं ना किसी अन्य व्यक्ति की शक्ल दिखाएं यह गूगल पॉलिसी के खिलाफ है और आपका वीडियो डिसक्वालीफाई हो सकता है।

मोबाइल नंबर – मोबाइल नंबर अप्रूव करने के लिए पहले अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं उस पर मोबाइल नंबर अपडेट कर दें वह अकाउंट आपका बिजनेस के बारे में बताता हो और इस पर रेगुलर पोस्टिंग करना शुरू करें। इससे आपके मोबाइल नंबर का डेटाबेस गूगल के पास पहुंच जाता है और उसे पता चलता है कि यह नंबर इस बिजनेस से कनेक्ट है।

हो सके तो अपनी वेबसाइट में भी नंबर अपलोड करें जिससे आपका नंबर अप्रूव होने के चांसेस अधिक बढ़ जाते हैं।

बिजनेस वेबसाइट है जरूरी 

यदि आपने बिजनेस प्रोफाइल भी बना लिया है किंतु आपके पास वेबसाइट नहीं है तो लोगों के कन्वर्ट होने के चांस कम होते हैं। इंटरेस्टेड लोग आपकी वेबसाइट से सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं, वेबसाइट में वीडियो देखकर आपकी क्लासेस या शॉप तक पहुंच सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण वेबसाइट से लोगों में विश्वास पैदा होता है कि यह एक अच्छी कंपनी या शॉप है अतः वेबसाइट जरूर बनवाएं।

बेस्ट स्केटिंग क्लासेस इन देहरादून 

उत्तराखंड के शहर देहरादून में स्केटिंग क्लासेस इन जगहों पर है 

शकुन स्पोर्ट्स सरस्वती विहार, चौक माता मंदिर
क्रिप्टोस्केट्स वसंत विहार इंदिरा नगर कॉलोनी, 938977763
रोलर स्केटिंग क्लासेस बाय वशिष्ठडोभाल वाला,चुकुवाला, देहरादून उत्तराखंड
रोलर स्केटिंग अकैडमी डालन वाला  म्युनिसिपल रोड डालन वाला देहरादून उत्तराखंड
टी टी स्केटिंगस्केटिंग क्लास नियर केदारपुर मंदिर बंजारा वाला देहरादून, 9634647757
यती स्केट्सजीएमएस रोड केशव विहार शक्ति एनक्लेव, कावली, देहरादून  
हरिद्वार रोलर स्केटिंग अकैडमीमध्य मार्ग सेक्टर 1, बीएचल टाउनशिप, हरिद्वार उत्तराखंड
श्री जी स्पोर्ट्स अकादमी बीएचल इंटरनेशनलक्लब सेक्टर 5 A बीएचल टाउनशिप 

स्केटिंग क्लासेस नियर मी

आपको गूगल में जाकर टाइप करना है स्केटिंग क्लासेस नियर मी और आपके आसपास के क्षेत्र में जितने भी स्केटिंग क्लासेस ऑनलाइन लिस्ट होंगे उनके नाम, फोन नंबर तथा ऐड्रेस स्क्रीन पर आ जाएंगे। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कुछ क्लासेस ने ऑनलाइन गूगल माय बिजनेस पर लिस्टिंग ना करवाई हो तो उनके नाम और पते आपको गूगल पर नहीं नजर आएंगे। इसलिए आप एक बार ऑफलाइन स्केटिंग क्लास शहर क्षेत्र के नजदीक पता करने की कोशिश करें।

स्केटिंग शूज प्राइस

स्केटिंग खेल स्कूल में काफी प्रसिद्ध है और स्केटिंग शूज की कीमत ₹2500 से शुरू होती है तथा ₹25,000, ₹50,000 और ₹100000 तक के स्केटिंग शूज भी मार्केट में उपलब्ध है। 

ढाई हजार रुपए के स्केटिंग शूज सभी दुकानों में उपलब्ध नहीं होते और ज्यादातर स्केटिंग शूज की कीमत ₹7000 से लेकर ₹10000 के बीच होती है।

सस्ते स्केटिंग शूज कहां से खरीदें

यूं तो ऑनलाइन सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे स्केटिंग शूज मिल जाते हैं किंतु उनकी क्वालिटी कुछ खास नहीं होती। 

यदि आपको अच्छी क्वालिटी केसस्ते स्केटिंग शूज खरीदने हैं तोआपको दिल्ली केसदर बाजार मार्केट जाना होगा वहां पर बड़ी मात्रा में होलसेल खेल की दुकाने है। 

इन दुकानों में ना सिर्फ रोलर स्केट्स बल्कि अन्य खेल के सामान भी काफी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। सदर बाजार चांदनी चौक से नजदीकी स्थित है और आप मेट्रो से चांदनी चौक स्टेशन पर भी उतर सकते हैं। 

निष्कर्ष – आज आपने जाना की गूगल में बिजनेस पर स्केटिंग या किसी भी बिजनेस की लिस्टिंग लिस्टिंग कैसे की जा सकती है किन बातों का ध्यान रखना होता है। इसके अलावा स्केटिंग शूज प्राइस तथा देहरादून की स्केटिंग क्लासेस के नाम बताए गए हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top