वी जी स्पोर्टस् एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की में कहां है फीस 

Spread the love

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की में स्थित है जिसे वी.जी स्पोर्टस् भी कहा जाता है। यह अकादमी रुड़की के सिनेमाघर आर.आर सिनेमा से कुछ दूरी पर स्थित है।

फास्ट फॉरवार्ड – एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी आर.आर सिनेमा से 600-700 मीटर हरिद्वार की ओर जाने पर बाएं हाथ पर हाथ पर पड़ती है। फीस 25000 रुपए प्रति महीना।

वी जी स्पोर्टस् एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की में कहां है फीस 

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की ऐड्रेस तथा फीस के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की में कहां है

एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी अथवा वी.जी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी रुड़की हरिद्वार नेशनल हाईवे 47 के समीप स्थित है। रुड़की चुंगी से हरिद्वार की ओर जाते हुए लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर आर आर सिनेमा पड़ता है और आर.आर सिनेमा से हरिद्वार की ओर जाते हुए लगभग 600-700 मी की दूरी पर एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी का बोर्ड बाए हाथ पर सड़क पर ही दिख जाता है।  

बोर्ड के बगल से एक सड़क अंदर की ओर जाती है इस सड़क पर सीधे चलते जाएं और राइट टर्न लें, टर्न लेते ही कुछ दूरी पर आपको क्रिकेट अकादमी का गेट नजर आ जाएगा। सड़क पर लगे बोर्ड से क्रिकेट अकादमी की दूरी लगभग 700-800 मीटर है। 

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की फीस 

वी.जी स्पोर्टस् क्रिकेट अकादमी की फीस ₹2500 प्रति महीना है, वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस ₹3000 है। इस तरह से पहले महीने ₹5500 है जबकि दूसरे महीने से यह फीस लगभग ₹2500 प्रति महीना हो जाती है। 

रजिस्ट्रेशन फीस के अंतर्गत खिलाड़ियों की यूनिफॉर्म, जूते शामिल नहीं होते हैं यूनिफार्म-जूते आपको अलग से खरीदने होंगे। अच्छे खेल जूते जरूर खरीदें ताकि प्रदर्शन पर कोई खराब असर न पड़े।

अच्छे खेल जूते लगभग ₹2000 से ₹2500 के बीच मिल जाते हैं जबकि यूनिफॉर्म अलग से खरीदने पर ₹1500-₹2000 तक की मिल जाती है।  

वी.जी स्पोर्टस् क्रिकेट अकादमी 

यह क्रिकेट अकादमी काफी बड़े ग्राउंड में फैली है जहां आसानी से जिला मैच ट्रायल्स भी कराए जाते हैं। इस क्रिकेट अकादमी के अंदर खिलाड़ियों के दौड़ने की अच्छी सुविधा है साथ ही कॉर्नर्स पर दो नेट लगे हैं। इन नेटस् पर अक्सर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आते हैं। 

यहां लगातार मैच होते रहते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह मैदान के बीच में दो से तीन क्रिकेट पिच हैं अतः मैच की संख्या के हिसाब से अलग-अलग समय पर अलग-अलग पिच का इस्तेमाल किया जाता है। 

एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी में कुछ अहम टूर्नामेंट हो चुके हैं जिनमें से जिला क्रिकेट ट्रायल्स जैसे महत्वपूर्ण क्रिकेट ट्रायल्स भी हो चुके हैं।  

हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल्स

वी.जी स्पोर्टस् क्रिकेट अकादमी में जिला लेवल ट्रायल भी हो चुके हैं। पिछले कुछ समय में डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल्स में कई स्पोर्ट्स क्लब में खेल रहे खिलाड़ी पार्टिसिपेट करते हैं देखे गए हैं।  

रुड़की शहर ऋषभ पंत

रुड़की उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की के रहने वाले हैं। 

रुड़की शहर आईआईटी के लिए जाना जाता है। यह एक छोटा सा शहर है जिसकी जनसंख्या कुछ ज्यादा नहीं है। आईआईटी के कई गेट हैं बस अड्डे पर एक गेट पड़ता है दूसरा गेट खंजरपुर रोड पर है इस तरह से अलग-अलग गेटों से रुड़की आईआईटी जाया जा सकता है।  

एक समय था जब उत्तराखंड में क्रिकेट को मान्यता प्राप्त नहीं थी और बीसीसीआई के किसी भी प्रकार के मैच यहां नहीं होते थे। उस समय ऋषभ पंत ने दिल्ली जाने का फैसला किया और दिल्ली क्रिकेट अकादमी से कोचिंग ली तथा आज भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं।  

पूछे गए प्रश्न उत्तर

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की में कहां स्थित है?

एमएस धोनी उर्फ वी.जी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी रुड़की में हरिद्वार नेशनल हाईवे 47 के समीप स्थित है। रुड़की आर.आर सिनेमा से हरिद्वार की ओर जाते हुए लगभग 600-700 मी की दूरी पर वी.जी स्पोर्ट्स/एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी का बोर्ड बाए हाथ पर लगा हुआ है।

वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी कहां है?

वीरशौर्य क्रिकेट अकादमी दिल्ली रोड पर जाते हुए कुछ दूरी पर रीना रोड पर स्थित है।

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की की फीस कितनी है?

लगभग 2500 रुपए प्रति महीना।

क्या एमएस धोनी क्रिकेटअकादमी और वी.जी स्पोर्टस् क्रिकेट अकादमी एक ही हैं?

जी हां यह दोनों एक ही क्रिकेट अकादमी के नाम हैं।

वी.जी स्पोर्टस् क्रिकेट अकादमी में लड़कियां भी खेल सकती हैं?

जी हां इस क्रिकेट अकादमी में लड़के लड़कियां दोनों रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद प्रैक्टिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी कहां है रुड़की फीस 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top