जो व्यक्ति कनाडा क्रिकेट टीम में खेलना चाहता है उसे आईसीसी के रूल्स एंड रेगुलेशंस को फॉलो करना होगा। 2017 में आईसीसी ने कनाडा क्रिकेट के लिए आउटलाइन तैयार की है और कैंडिडेट का उस पर खरा उतरना जरूरी है। यदि आप भी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका या कनाडा में रहते हैं तो आपको क्या करना होगा कनाडा टीम में क्रिकेट खेलने के लिए। और साथ ही जानेंगे यदि आप किसी और देश के हैं पर कनाडा के लिए खेलना चाहते हैं तो क्या करें?
Table of Contents
कनाडा क्रिकेट टीम में कैसे खेलें स्पॉन्सर्स भी करियर बनाएं
खिलाड़ियों को पूरे सीजन क्रिकेट कनाडा इवेंट में पार्टिसिपेट करना चाहिए।
हर क्षेत्र के खुद के सिलेक्टर्स होते हैं जो उस क्षेत्र में खिलाड़ियों को सिलेक्ट करते हैं।
प्रतिवर्ष नेशनल कैंप एवम नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन होता है जिसमें ऑल ओवर कनाडा से टीमें प्रतिभाग करती हैं तथा सभी सिलेक्टर्स मौजूद रहते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कैनेडा में जन्मे नागरिक के लिए | दूसरे देश वालों के लिए |
कैनेडा में जन्म हुआ हो। कैनेडियन पासपोर्ट का होना जरूरी है। कैनेडा का नागरिक हो। कैनेडा के लिए क्रिकेट खेलने के इच्छुक व्यक्ति का परमानेंट घर कनाडा में हो। मिनिमम 4 साल डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी है। क्रिकेट कनाडा उन लोगों को सहायता नहीं प्रदान करता जो कनाडा मूव होना चाहते हैं। रिसेट कनाडा अप्रवासन वीजा रोजगार में सहायता नहीं प्रदान करता है। क्रिकेट कनाडा किसी खिलाड़ी को कनाडा में खेलने के लिए स्पॉन्सर नहीं करता। कनाडा में कोई अपराधिक कानूनी केस ना चल रहा हो। | कनाडा शिफ्ट हुए लोगों का कनाडा में परमानेंट घर होना चाहिए। कनाडा में रहना जरूरी। कनाडा की नागरिकता मिली हो। कनाडा का पासपोर्ट बन चुका हो। कनाडा क्रिकेट टीम में अप्लाई करने से पहले कम से कम 4 साल कनाडा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी है। पिछले देश तथा कनाडा की किसी भी इलीगल एक्टिविटी में आपका नाम ना हो। |
क्वालिफिकेशन
क्रिकेट खेलने के लिए किसी खास एजुकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि जो खिलाड़ी यहां क्रिकेट खेलना चाहता है उसे कनाडा क्रिकेट ट्रायल्स मिस नहीं करने चाहिए। पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए प्रांत मैचेस सिलेक्टर्स के सामने किए जाते हैं।
क्रिकेट क्लब इन कनाडा
टोरंटे तथा वेंकूवर क्रिकेट क्लब
टोरंटे क्रिकेट क्लब में जुलाई से सितंबर प्री गेम का सीजन होता है। जबकि वेंकूवर क्रिकेट क्लब में अप्रैल से सितंबर प्रीगेम का सीजन होता है।
नए खिलाड़ियों तथा नए स्पॉन्सर्स के लिए मौका
यदि आपका जन्म कनाडा में नहीं हुआ है पर अब आप वहां के नागरिक बन चुके हैं तथा वही रहते हैं। ऐसे में आपके चांस प्रबल हो जाते हैं लेकिन आपको कम से कम 4 डोमेस्टिक सीजन खेलने होंगे। भूतपूर्व कनाडा क्रिकेट सिलेक्टर मनसूर चौधरी के अनुसार कैनेडा क्रिकेट को वहां की सरकार से किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नहीं मिल पा रहा है और जो भी फंडिंग मिल रही है केवल आईसीसी की ओर से मिल रही है। इसलिए कनाडा क्रिकेट एसोसिएशन अपने खिलाड़ियों पर अच्छा निवेश नहीं कर पा रहे हैं। वे बताते हैं यह एक बड़ी वजह कि अब तक कनाडा में क्रिकेट लोकप्रिय नहीं हो पाया है।
इस समय जो व्यक्ति कनाडा क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहता है वह आसानी से बना सकता है क्योंकि वहां कंपटीशन अधिक नहीं है। पर उसके लिए आपको सबसे ऊपर वाले पैराग्राफ में दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान रिजवान चीमा हैं और वहां कुछ अच्छी क्रिकेट एकेडमीया हैं जिनके नाम हैं टोरंटो, फोनिक्स, ओंटारियो तथा फिलाडेल्फिया क्रिकेट एकेडमी।
कनाडा में क्रिकेट को अभी तक लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है उसकी एक वजह तो क्लियर है की वहां की गवर्मेंट ही कनाडा क्रिकेट को फंड नहीं दे रही। दूसरी वजह वहां के लोगों का इंटरेस्ट क्रिकेट के बजाए दूसरे खेलों में है वे लोग विंबलडन, बास्केटबॉल, टेनिस, लॉन टेनिस, फुटबॉल तथा रग्बी देखना एवं खेलना पसंद करते हैं। वहां के लोग इन्हीं खेलों के खिलाड़ियों के मैच देखते हैं और उनकी हाई सैलरी से इंप्रेस होते हैं। बड़े-बड़े स्पॉन्सर इन्हीं खेलों के खिलाड़ियों को स्पॉन्सर करते हैं जबकि क्रिकेट के लिए कनाडा में कोई बड़ा स्पॉन्सर नहीं है। इसलिए कनाडा जैसे विकसित देश में भी क्रिकेट पिछड़ा हुआ है और इतना लोकप्रिय नहीं है लेकिन साथ ही यहां पर 2 मौके निकल कर सामने आ रहे हैं जिसमें 2 दल अपना करियर बना सकते हैं।
आइए समझते हैं किनके लिए क्या मौके बन रहे हैं। पहला दल तो उन नौजवान खिलाड़ियों का है जो क्रिकेट खेलना चाहता है और क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं गवाना चाहिए और दूर की निगाह रखनी चाहिए। उन्हें कनाडा क्रिकेट में खेलते वक्त सिर्फ इतना नहीं सोचना है कि वे सिर्फ कनाडा के लिए ही खेलेंगे बल्कि उन्हें अपनी सीमाएं बढ़ाने के बारे में तैयार रहना चाहिए।
क्योंकि आजकल क्रिकेट में काफी मौके हैं और खिलाड़ियों के लिए सीधे आईपीएल में सिलेक्ट होने के चांस बन जाते हैं। और सब जानते हैं आज कि तारीख में आईपीएल से बढ़कर कोई खेल नहीं है इस वक्त। फाइनैंशल आंकड़ों के हिसाब से फिलहाल फुटबॉल आईपीएल से आगे है लेकिन आईपीएल जिस तरह से तरक्की कर रहा है और लोकप्रियता हासिल कर रहा है पैसों के मामले में वह फुटबॉल (फीफा) को भी जल्द ही पछाड़ देगा। आईपीएल के अलावा कनाडा खिलाड़ियों का सिलेक्शन बिग बैश लीग में भी हो सकता है जो कि दुनिया के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में गिना जाता है।
मेरी सलाह कनाडा में रह रहे भारतीयों और पाकिस्तानियों को है कि वे जल्द ही कनाडा क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करें। इसकी मुख्य वजह है क्रिकेट का नेचुरल टैलेंट होना जो कनाडा के निवासियों के पास कुछ कम है क्योंकि उनके पास अलग खेलो की प्रतिभाएं हैं। एग्जांपल के लिए दुनिया के टॉप खिलाड़ियों को देखेंगे तो उसमें भारत और पाकिस्तान के अधिकतम खिलाड़ी नजर आएंगे इससे साफ होता है क्रिकेट टैलेंट की इन दोनों ही देशों में कमी नहीं है।
दूसरा दल है स्पॉन्सर्स का, जो व्यक्ति या कंपनी अपना नाम स्पॉन्सरशिप की दुनिया में बनाना चाहती है और नया-नया काम शुरू कर रही है उन्हें कनाडा क्रिकेट में दिलचस्पी दिखानी चाहिए। नए स्पॉन्सरों को कनाडा में क्रिकेट हंट चलाने चाहिए तथा टैलेंटेड खिलाड़ियों को स्पॉन्सर करना चाहिए क्योंकि इस वक्त उनके पास कोई स्पॉन्सर नहीं है और यह खिलाड़ियों के लिए परेशानी की बात है पर स्पॉन्सरों लिए एक मौका है। अतः मैं स्पॉन्सरों को सुझाव देना चाहता हूं कि इस मौके को पहचानें और दूर की निगाह बनाएं।