दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे की क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा और क्या करना चाहिए, कहाँ पर और कौन कौन से मैच खेलने पड़ते हैं जिससे की हम क्रिकेटर बन सकें। क्रिकटर बनने का तरीका क्या है, कौन सी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए और क्रिकेट खेलने की लास्ट ऐज क्या है। क्या आपके क्रिकेटर बनने के योग हैं, क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगेगा, क्या मैं 23 साल के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर सकता हूँ आदि इन सभी सवालों के सही जवाब आपको मिलेंगे।
किस उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करें
यूँ तो आप अपने बच्चे को 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट क्लब ज्वाइन करा सकते हैं जैसे की स्कूल में फर्स्ट क्लास में बच्चे को 5-6 वर्ष की उम्र में भेजा जाता है। और जब तक वह 14 साल का हो जाएगा तो काफी कुछ सीख चुका होगा जैसे की क्लास 9-10 के बच्चे काफी कुछ पढ़ लिख जाते हैं क्योंकि वे बचपन से ही स्कूल पढ़ रहे होते हैं। दोस्तों क्रिकेट भी अपने आप में एक स्कूल है जिसे जितनी जल्दी ज्वाइन करोगे उतना फायदा होगा।
अंडर 16 से अंडर 19 तक कौन से डोमेस्टिक मैच खेल सकते हैं
अंडर 14 क्रिकेट ट्रायल डेट 2021 इस वर्ष! यदि आप अंडर 16 या अंडर 19 हैं और क्रिकेट में करियर कैसे बनाये को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं और गूगल पे सर्च करते रहते हैं तो आप को बता दूँ की अंडर 16 तथा अंडर 19 क्रिकेट खेलने के लिए क्या करें।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी ( अंडर 16 ) सी के नायडू ( अंडर 19 SGFI) (under 23), कूच बेहर ट्रॉफी ( अंडर 19 ) तथा वीनू मांकड़ ट्राफी ( अंडर 19 ) ( 16 sgfi ) ये डोमेस्टिक क्रिकेट के ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर अंडर 16 तथा अंडर 19 के खिलाड़यों को मौका मिलता है। ये तीनों ट्रॉफियां डोमेस्टिक क्रिकेट के अंतर्गत आते हैं और आप भी इन डोमेस्टिक मैचेस के ट्रायल में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी तथा अन्य डोमेस्टिक मैचेस के बारे में पढ़ें
यदि आप सोच रहे हैं की डोमेस्टिक मैच के ट्रायल में पार्टिसिपेट कैसे करें तो आपको बता दूँ की ये ट्रायल हर साल होते हैं और इनमे पार्टिसिपेट करने के लिए यदि आप किसी क्लब से खेलते हों तो अच्छे चांस बन जाते हैं क्योंकि वहां आप को ट्रायल की डेट समय पर पता चल जाती है और आप निरंतर प्रैक्टिस के टच में रहते हैं जिसका फायदा ट्रायल में मिलता है। पर इसका ये मतलब कतई नहीं की अगर आप क्लब से नहीं खेलते तो ट्रायल भी नहीं दे सकते। आप ट्रायल की डेट अख़बार में देख सकते हैं जो की दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसे अख़बारों में आ जाती है।
और यदि आप इस वेबसाइट पर अपनी ईमेल आई डी से साइन अप करते हैं तो हमारी ओर से आपको रेगुलर अपडेट्स जाती हैं जिसे आप अपनी ईमेल में चैक कर सकते हैं। ESPN cricinfo से तो आप सभी परिचित होंगे अतः सही इनफार्मेशन के लिए आप espn को चुनें क्योंकि कई youtubers बिना खास रिसर्च किये इनफार्मेशन दे देते हैं।
Under 16 domestic match name
वीनू मांकड़ ट्रॉफी – अंडर 16 SGFI खेलने के लिए अच्छा विकल्प है और साथ ही अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी ट्रायल होते हैं।
Under 19 cricket trial
यदि आप भी अंडर 19 क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आप इन डोमेस्टिक क्रिकेट ट्रायल्स में अप्लाई कर सकते हैं
- सी के नायडू (अंडर 19 SGFI),(under23)
- कूच बेहर ट्रॉफी ( अंडर 19 )
- वीनू मांकड़ ट्राफी ( अंडर 19 ) ( 16 SGFI )
Col C K Nayudu Trophy – कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी 23 वर्ष ऐज ग्रुप के खिलाडियों के लिए होती है। इसके अंतर्गत अंडर 19 SGFI के टूर्नामेंट्स भी होते हैं।
रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन कैसे होता है। ट्रायल्स में क्या होता है –
Tournament | Age Group | Match Type | Team’s Format | |
1. | कर्नल सी के नायुडू ट्रॉफी | Men’s under 23 Under 19 SGFI | Multi day | Inter State ( 36 teams ) |
2. | कूच बेहर ट्रॉफी | Men’s under 19 | Multi day 4 – day | Inter State ( 35 teams ) |
3. | वीनू मांकड़ ट्राफी | Men’s under 19 | One day | Inter State ( 35 teams ) |
4. | विजय मर्चेंट ट्रॉफी | Men’s under 16 | Multi day | Inter State ( 35 teams ) |
5. | विज़्ज़ी ट्रॉफी | Men’s inter university | One day | Inter Zonal ( 4 teams ) |
6. | मेन्स अंडर 23 वन डे लीग एंड नॉक आउट | Men’s under 23 | One day | Inter State ( 36 teams ) |
7. | मेन्स अंडर 19 वन डे challenger trophy | Men’s under 19 | One day | Intra national ( 4 teams ) |
यूथ कम्पीटीशन्स
- वीनू मांकड़ ट्राफी
- यागनिक ट्रॉफी
- कूच बेहर ट्रॉफी
- अकेले बैटिंग प्रैक्टिस कैसे करें
List of major domestic cricket tournaments
- ईरानी कप
- देओधर ट्रॉफी
- विजय हज़ारे ट्रॉफी
- दिलीप ट्रॉफी
- रणजी ट्रॉफी
last age to play cricket
दोस्तों यदि आप 23 साल क्रॉस कर चुके हैं और सोच रहे हैं की क्रिकेट खेलने की लास्ट ऐज क्या है तो मैं आपको स्पष्ट कर दूँ की यदि आपने 40-45 साल भी क्रॉस कर दिए हैं तो भी आप क्रिकेट खेलने के लिए इलेजिबल हैं यानी की आप क्रिकेट खेल सकते हैं। बस जरूरी है अपनी फिटनेस बनाए रखना और फिटनेस के लिए फास्ट एंड अप को चुनें जो वरुण, शिल्पा जैसे फिट कलाकारों की पहली पसंद है।
जी हैं डोमेस्टिक क्रिकेट में न केवल 16 साल वाले खिलाडी बल्कि 40 साल वाले खिलाडी भी ट्रायल दे सकते हैं। तो यदि आप के मन में यह प्रश्न है की हम 40 साल में क्रिकेटर कैसे बनें या 40 की उम्र में क्रिकेट कैसे खेलें तो खुश हो जाईये क्योंकि अब आपको सिर्फ एक ही चीज़ की ज़रुरत है और वो है पैशन।
वसीम ज़ाफर, प्रवीण ताम्बे ये ऐसे नाम है जो सब जानते हैं ये दोनों खिलाडी 40 साल के बाद भी अपनी घरेलु रणजी ट्रॉफी तथा अन्य ट्रॉफियों में खेलते रहे हैं। वसीम ज़ाफर को तो डोमेस्टिक क्रिकेट का भीष्म पितामह भी कहा जाता है। और उनके रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन भी हैं।
अब आपके मन में यह सवाल होगा की 40 साल के हो जाने पर क्रिकेट के कौन से टूर्नामेंट में अप्लाई करें तो ये हैं कुछ डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स जहाँ ओपन ट्रायल्स होते हैं और आप अप्लाई कर सकते हैं। ये ट्रायल हर साल होते हैं।
- रणजी ट्रॉफी
- सयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
- विजय हज़ारे ट्रॉफी
- दिलीप ट्रॉफी
दोस्तों यदि आपको इनमे से किसी भी विषय में कोई डाउट है और आप चाहते हैं उस विषय की पूरी जानकारी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और इनके आलावा भी कोई डाउट है तो भी आप कमेंट कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद उम्मीद करता हूँ आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा यदि हाँ तो कमेंट करके बताएं और शेयर ज़रूर करें
ये भी पढ़ें
- धोनी से भी तेज़ हेलीकाप्टर शॉट कैसे मारें डबल स्पीड से
- स्ट्रैट ड्राइव खेलने की सही तकनीक
- आई० पी० एल में सिलेक्शन कैसे होता है
- टॉप 6 बैटिंग प्रैक्टिस टिप्स – By सचिन एंड विराटकोहली
- रेलवे से क्रिकेट कैसे खेलें
Sir I’m 19 years old can I become a
international cricketer
राघवेंद्र आप अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर ज़रूर बन सकते हो उसके लिए ज़रूरी है डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना इसलिए निरंतर प्रैक्टिस करते रहो ( पढाई भी ज़रूरी ) और ट्रायल्स मिस मत करना क्योंकि ट्रायल में ही नहीं जाओगे तो आगे कैसे पहुंचोगे। इस पोस्ट को पढ़ो – क्रिकेट में करियर कैसे बनाएं ..
Sir mujhe fir se cricket khelna mujhe cricket chode bhut time ho gya hai Plzzzzzzzz help me..
Sir I am 18 years old can I become a international cricket
My name Arun Kumar Singh I am 27 year old ky m cricket khel sakta hu m koi b risk lene ko tyyar hu so please help m bahut tension m hu ki Mera ky hoga 9818987239 my number please contact me mujhe solution jarur BTA de ki m ab ky kru
अरुण कुमार, आपको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा तभी आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल पाओगे। सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लें, अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन या किसी अच्छे क्रिकेट क्लब से संपर्क करें और पता करने की कोशिश करें कि ट्रायल्स कब होते हैं। अमूमन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स मार्च तक हो जाते हैं किंतु यह अलग राज्यों में अलग समय पर हो सकते हैं। ट्रायल्स की डेट अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में ट्रायल से 1 हफ्ते पहले आती है उसे मिस ना करें।
अरुण कुमार टेंशन ना लें और एक बात समझ ले आपकी मदद सिर्फ आप खुद कर सकते हो कोई और नहीं, यदि क्रिकेटर बनना है तो डिस्टिक लेवल ट्रायल्स मिस ना करें, यह ट्रायल हर साल होते हैं।
Hii sir, I am 16 years old can I become a international cricketer
जी हां भाविक आप 16 वर्ष में भी बिल्कुल इंटरनेशनल क्रिकेटर बन सकते हैं। क्रिकेटर बनने के लिए क्रिकेट की पहली सीढ़ी डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल जरूर दें।
Hi iam 18 year old kya me international cricket khel sakta hu kya karna hoga international cricket khel ne ke liye please Reply.
सोलंकी यदि क्रिकेट में अपना करियर बनाना है तो, क्रिकेट की पहली सीढ़ी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल जरूर दें।
Me bhi criketar banna chata
hun
शुरुआत कैसे करनी है। सफलता और असफलता
तो बाद की बात है।
सचिन, शुरुआत करने के लिए आपको डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल देने होंगे। हमारा यह आर्टिकल पढ़ें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सिलेक्शन कैसे होता है।
Sir mera naam prithvi h aur sir mene ghar walo ke force mh b.tech kr li but mera dil sirf cricket mh h meh ek bowler hu aur mujhe abhi cricket khelna h but sir mujhe lagta h ki mujhe koi ni rok sakta sirf meri age mera saat nahi degi..meri age 28 h aur meh abhi cricket academy join kr raha hu to sir plz bataiye na ki mera future cricket mh banega ya mera time waste hoga.. sir ipl khelna chahta hu bss…replay me sir on WhatsApp 8769721750 sir plz
पृथ्वी, यह हम तो क्या कोई भी नहीं बता सकता कि आपका फ्यूचर क्रिकेट में होगा या नहीं। जहां तक सवाल है टाइम वेस्ट का तो यह आपको डिसाइड करना है की अपने पैशन को एक मौका देना टाइम वेस्ट है या मौका। आप खुद ही देख सकते हैं जहां सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट का रोल मॉडल माना जाता है उनका बेटा अब तक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह तक नहीं बना पाया है और दूसरी और प्रवीण तांबे जिन्होंने अपने दम पर 40 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और 50 वर्ष की उम्र तक भी खेल रहे हैं।
हम सिर्फ आपको जानकारी दे सकते हैं करना आपको खुद है कुछ बनते हैं या नहीं इसे समय पर छोड़ दें और समय को प्लान करें अर्थात अगर वाकई में आप का क्रिकेट पैशन है और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक है तो खुद को 1 साल जरूर दें जिसमें सबसे पहले डिस्टिक लेवल क्रिकेट ट्रायल दे ताकि क्रिकेट में करियर की शुरुआत हो सके उसके बाद स्टेट क्रिकेट, उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होता है और उसके बाद जाकर भारत के लिए क्रिकेट तथा आईपीएल का नंबर आता है।
Sir meri umar 28 saal ki hai mujhe cricketer banane ke liye kya karana hoga
आदित्य कॉले आपको क्रिकेटर बनने के लिए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने होंगे
Sir, meri age one month baad 21ki ho jayegi, me ipl me khelna chahta hu kya me abhi bhi cricketer ban sakta hun