यदि आप बिहार में रहते हैं और क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो कर आप बिहार से क्रिकेटर बन सकते हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 2008 में ही बीसीसीआई से ऐफिलेशन प्राप्त हो चुका था। बीसीए यानी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का निर्माण सन 1935 में हुआ था और 2019 से लेकर अब तक राकेश कुमार तिवारी बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बने हुए हैं।
Table of Contents
बिहार से क्रिकेटर कैसे बनें बेसिक स्टेप्स फॉलो करें
स्कूल क्रिकेट खेलें
स्कूल से क्रिकेट क्रिकेट खेलने की शुरुआत होती है और आप अंडर 14 क्रिकेट ट्रायल दे सकते हैं। स्कूल लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने से ना सिर्फ अच्छी मैच प्रैक्टिस होती है बल्कि प्रोफेशनल क्रिकेट का ज्ञान भी मिलता है।
बिहार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट
यदि आप बिहार से क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको क्रिकेटर बनने का सफर शुरू करने के लिए सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने होंगे। आप बिहार के जिस जिले में रहते हैं उस जिले से डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने होंगे। जिला क्रिकेट ट्रायल की जानकारी के लिए आपको अपने जिले के क्रिकेट एसोसिएशन जाना होगा जिसे (डिस्ट्रिक्ट) जिला क्रिकेट एसोसिएशन कहते हैं। जिले के क्रिकेट ट्रायल फॉर्म उस जिले के जिला क्रिकेट एसोसिएशन में ही मिलते हैं इसलिए वहां जाना जरूरी है। क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कब कहां कैसे कितने के मिलते हैं यह जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ें – डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ी को स्टेट क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। स्टेट क्रिकेट में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट की तुलना में ज्यादा कंपटीशन होता है क्योंकि इसमें एक राज्य के सभी जिलों से चुने हुए खिलाड़ी आते हैं। स्टेट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किसी खिलाड़ी को बिहार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। अब खिलाड़ी के पास बिहार रेलवे से खेलने का मौका बनता है और साथ ही जोन क्रिकेट में उसका सिलेक्शन होने की संभावना बनती है।
इसे पढ़ें – स्टेट क्रिकेट कैसे खेलें
डोमेस्टिक क्रिकेट
स्टेट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किसी भी खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। बिहार रणजी ट्रॉफी टीम में लगभग सभी घरेलू क्रिकेटर्स खेलना चाहते हैं क्योंकि यह ऐसा प्लेटफार्म है जहां से भारतीय टीम में जाने का मौका बनता है और साथ ही आईपीएल जैसे टूर्नामेंट खेलने का मौका भी मिलता है। आपने समस्तीपुर के लड़के अंकुर राय के बारे में तो सुना ही होगा अगर नहीं सुना तो आपको बता दूं की अंकुर झारखंड से खेलते थे और आज आईपीएल खेलते हैं। उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियन ने खेलने का मौका दिया।

बिहार क्रिकेट
ऑफिशियल टूर्नामेंट
हेयमन ट्रॉफी ऐ डिवीजन | हेयमन ट्रॉफी बी डिवीजन |
2013-14 – विजेता भागलपुर, उप विजेता मुजफ्फरपुर | 2013-14 – पटना, पूर्णिया। 2015-16 – पूर्णिया, सिवान। 2016-17 – भोजपुर नालंदा। |
रणधीर वर्मा अंडर-19 ट्रॉफी
रणधीर वर्मा ट्रॉफी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जो बिहार में खेले जाते हैं। यह ट्रॉफी बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रॉफी है और यह क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जोनल क्षेत्रों में ऑर्गेनाइज किए जाते हैं। बिहार पार्टीशन से पहले यह टूर्नामेंट सन 2018 में अरवाल में खेला गया था जो कि अब झारखंड के नाम से जाना जाता है। रणधीर वर्मा ट्रॉफी टाइटल के अंतर्गत झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीऐ) अपने खुद के डिस्ट्रिक्ट के लिए मैचेस ऑर्गेनाइज करता है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अप्रूव्ड टूर्नामेंट
- ऑल इंडिया सुनैना वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट
- रामफल रामअवतार मेमोरी क्रिकेट
- फर्स्ट देवधर गिरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
- मिर्ची प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
- बिहार क्रिकेट लीग टी20
यह पढ़ें – क्रिकेटर कैसे बनें
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एड्रेस
- हेड क्वार्टर – फर्स्ट एंड सेकंड फ्लोर, शैलराज कंपलेक्स, बुद्धा मार्ग, पटना, बिहार।
- प्रेसिडेंट – राकेश कुमार तिवारी।
- सीईओ – मनीष राज।
- ईमेल आईडी – info@biharcricketassociation.com
इसे भी पढ़ें – क्रिकेट में खिलाड़ियों की संख्या
पूछे गए प्रश्न उत्तर
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का क्या नाम है?
प्रेसिडेंट – राकेश कुमार तिवारी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कहां पर है?
हेड क्वार्टर – फर्स्ट एंड सेकंड फ्लोर,
शैलराज कंपलेक्स, बुद्धा मार्ग,
पटना, बिहार।
बीसीए के सीईओ का क्या नाम है?
सीईओ – मनीष राज।
बिहार क्रिकेट टीम में कैसे खेल सकता है?
पहले आपको बिहार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में खेलना है और वहीं से आपका सिलेक्शन स्टेट क्रिकेट में होगा तो उसके बाद बिहार की घरेलू क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलता है जिसे डोमेस्टिक क्रिकेट भी कहते हैं।
बीसीए की ईमेल आईडी बताइए?
ईमेल आईडी – info@biharcricketassociation.com
यह भी पढ़ें
क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए
बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे