तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कैसे खेलें

Spread the love

टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए यह तमिलनाडु की प्रशंसनीय पहल है टीएनपीएल जैसी प्रतियोगिता से छोटे-छोटे क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी मौका मिलता है। उम्मीद है पूरे भारत में इस तरह की प्रतियोगिता जल्द शुरू होगी जिससे छोटे-छोटे जिलों के खिलाड़ी को भी क्रिकेट में करियर बनाने का मौका मिल पाएगा। स्पोर्ट्सगो इस तरह की प्रतियोगिता की प्रशंसा करता है और दोनों हाथों से स्वागत करता है।

फास्ट फारवर्ड – इसमें डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को उनके जिले की टीएनपीएल टीम से खेलने का मौका मिलता है।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कैसे खेलें

यदि आप भी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको तमिलनाडु की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में खेलना होगा। तमिलनाडु डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों को उनके जिले की टीएनपीएल टीम से खेलने का मौका मिलता है। 

डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए सबसे पहले आपको वहां की डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में खेलना होगा यानी आप तमिलनाडु के जिस जिले में रहते हैं वहां की जिला क्रिकेट टीम से खेलना होगा। उसके बाद स्टेट क्रिकेट टीम से खेलना होगा और स्टेट से आपका सिलेक्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में हो सकता है। एक बार आप तमिलनाडु डोमेस्टिक क्रिकेट में पहुंच गए तो वहां से आपके लिए टीएनपीएल खेलने के रास्ते खुल जाते हैं। पर कंपटीशन तेजी से बढ़ता जा रहा है इसीलिए केवल उन खिलाड़ियों को चुना जाता है जो कुछ मैचों की बजाए पूरे साल भर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। 

पढ़ेंडिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें

आपको बता दूं कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग भारत में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बेहतरीन प्रीमियर लीग है। आईपीएल में पूरे देश की डोमेस्टिक क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जबकि टीएनपीएल एक क्षेत्रीय लीग है अर्थात एक राज्य के अंदर के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खिलाड़ियों को इस लीग में शामिल किया जाता है और उन खिलाड़ियों को मुख्य तौर पर चुना जाता है जो किसी डिस्ट्रिक्ट से डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हों। अर्थात तमिलनाडु के किसी जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खिलाड़ी को जल्दी तब चुना जाता है जब वह तमिलनाडु डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहा हो। यानी कि सिलेक्शन तो डिस्ट्रिक्ट से होता है लेकिन डोमेस्टिक खेल रहे खिलाड़ियों को वरीयता मिलती है। 

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कुल 8 क्षेत्र की टीमें प्रतिभाग करती हैं और इन 8 टीमों में केवल क्षेत्रीय खिलाड़ी ही खेल सकते हैं अर्थात दूसरे राज्य के खिलाड़ी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नहीं खेल सकते और इस निर्णय को मंजूरी सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिल चुकी है। इन 8 टीमों में सिलेक्शन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट तथा डोमेस्टिक क्रिकेट के आधार पर होता है जैसे चेपॉक टीम में  खेलने के लिए खिलाड़ी को चेपॉक डोमेस्टिक क्रिकेट या मदुरई डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।  

टीएनपीएल के बारे में जरूरी जानकारी

शुरुआत

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की शुरुआत की थी जिसका उद्घाटन भारत के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। क्रिकेट की यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष जुलाई और अगस्त के महीने में खेली जाती है, इसमें तमिलनाडु के 8 डिस्ट्रिक्ट पार्टिसिपेट करते हैं। इस समय टीएनपीएल का स्पॉन्सर श्रीराम ग्रुप है। अब तक टीएमपीएल के 5 सीजन हो चुके हैं और चेपॉक सुपर गिलीज सबसे सफलतम टीम है। चेपॉक सुपर गिलीज यह प्रतियोगिता 2017, 2019 तथा 2021 में जीतकर अब तक की सबसे सफल टीएनपीएल टीम है। जबकि सबसे पहले टुटी पैट्रियोट्स ने 2016 में यह खिताब जीता था और उनके अलावा सिएचेम मदुरई पैंथर्स ने 2018 में यहां खिताब जीता था। 

प्रतियोगिता फॉर्मेट 

प्रतियोगिता राउंड रोबिन फॉर्मेट पर आधारित होती है और हर जीत पर एक टीम को 2 अंक मिलते हैं। टूर्नामेंट के अंतिम दौर में वे टॉप 4 टीमें क्वालीफाई करती हैं जो अंक तालिका में सबसे ऊपर होती हैं। एक टीम ला सीजन के किन्ही तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है अर्थात अगले सीजन में भी अपने पास रोक सकती है।

इसे पढ़ेंरणजी ट्रॉफी कैसे खेलें

सैलरी 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को ₹6 लाख मिलते हैं और ऐसे फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स जो कम से कम 20  टीएनपीएल मैच खेल चुके हैं उन्हें ₹2 लाख से ₹3 लाख मिलते हैं।अन्य खिलाड़ियों को  ₹50000 से लेकर ₹100000 तक मिलते हैं।टीएनपीएल द्वारा तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलौनों की सैलरी इनक्रीस में तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है यह तीनों के नीचे दी गई हैं।  

ए कैटेगरी – ऐसे खिलाड़ी जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव हो – ₹6 लाख मिलते हैं 

बी 1 – बी 2 – फर्स्ट क्लास क्रिकेटर जिसने कम से कम 20 टीएनपीएल मैच खेले हों  – ₹2 लाख से ₹3 लाख

सी – अन्य –  ₹50,000 से लेकर ₹1 लाख 

प्राइस मनी 

चैंपियंस –  1 करोड़ रुपए

उप विजेता – 60 लाख रुपए 

2फाइनलिस्ट –  40 लाख रुपए पर टीम 

रिमेनिंग पार्टिसिपेंट –  25 लाख रुपए

पूछे गए प्रश्न उत्तर

टीएनपीएल 2023 मोबाइल में कैसे देखें?

भारत में 2023 टीएनपीएल मैच लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे फैन कोड एप तथा वेबसाइट।

एनपीएल 2023 भारत में कहां देखें?

स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल तथा स्टार स्पोर्ट्स 3 चैनल भारत में टीएनपीएल मैच लाइव दिखाएंगे।

2023 टीएनपीएल कब से कब तक है?

12 जून 2023 से लेकर 12 जुलाई 2023 तक।

टीएनपीएल मैच का टाइमिंग क्या है?

अधिकतर मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।

मैं टीएनपीएल में कैसे खेल सकता हूं?

पहले आपको तमिलनाडु के डोमेस्टिक क्रिकेट में जगह बनानी होगी और वहीं से अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों का सिलेक्शन टीएनपीएल में होता है।

यह भी पढ़ें

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट कैसे खेले

स्टेट क्रिकेट कैसे खेलें


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top