कराटे फॉर किड्स रुड़की हरिद्वार देहरादून  | Karate for kids Roorkee Haridwar Dehradun

Spread the love

यदि आप कराटे फॉर किड्स (karate for kids) ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको खेल संबंधित क्लासेस के ऐड्रेस मिलेंगे। कराटे फीस पर मंथ भी बताया गया है।

चिल्ड्रन कराटे क्लासेस में अधिकतर छोटे बच्चों से लेकर युवा तक प्रतिभाग करते हैं। यह खेल सदियों से पूरे भारत में प्रसिद्ध है। पूरे उत्तराखंड में स्थित कराटे क्लासेस के नाम तथा एड्रेस इस पोस्ट में दिए गए हैं जिन पर संपर्क कर आप कराटे फीस, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा टाइमिंग्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कराटे फॉर किड्स रुड़की हरिद्वार | Karate for kids Roorkee, Haridwar

उत्तराखंड में स्थित कराटे फॉर किड्स (karate for kids) कांटेक्ट नंबर तथा एड्रेस के बारे में बताया गया है। 

रुड़की टाइक्वांडो ट्रेनिंग स्कूल बीएसएम इंटर कॉलेज 

बीएसएम इंटर कॉलेज जो मंडी गणेशपुर रुड़की देहरादून रोड पर स्थित है। यह एक सरकारी कॉलेज है जहां पर किसी व्यक्ति द्वारा कराटे ट्रेनिंग (karate training) दी जाती है। कराटे फॉर किड्स ट्रेनिंग के बारे में जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 8954090909 और इनका इंस्टाग्राम पेज भी चेक कर सकते हैं फिलहाल इनकी कोई वेबसाइट नहीं है।   

ब्राइट हिल टाइक्वांडो 

क्या इंस्टीट्यूट प्रीत बाजार बहादराबाद हरिद्वार में स्थित है। अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8006251361 पर संपर्क कर सकते हैं।  

फिटनेस टेंपल अकैडमी कराटे स्कूल

हरिद्वार 9897804069 यह अकैडमी उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित है। 

अंतरराष्ट्रीय शितोरयू अकैडमी 

जो कराते अकैडमी (karate academy) मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में स्थित है आप इस 9149293495 कॉन्टैक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 

हरिद्वार स्पोर्ट्स ताइक्वांडो 

जवाहरलाल नेहरू यूथ सेंटर नियर भगत सिंह चौक, रानीपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार, उत्तराखंड। फोन नंबर 9897898537 संपर्क हेतु।  

वन मैन आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट स्कूल इन देहरादून 

पटेल नगर में चुग गैस एजेंसी के समीप स्थित हर्मन कंपलेक्स के अंदर, इस नंबर 9412910845 पर संपर्क करें। 

भारतीय मार्शल आर्ट फिटनेस अकैडमी 

टर्नर रोड स्थित वेलमेड हॉस्पिटल के नजदीक, देहरादून क्लेमेंट टाउन। 

नवीन बॉक्सिंग अकैडमी रुड़की

यह कराटे बॉक्सिंग अकैडमी (boxing academy) गोदावरी होटल के पीछे स्थित है 8630526682 नंबर परसंपर्क करें। 

कराटे क्या होता है 

यह एक प्रकार का मार्शल आर्ट है जिसकी शुरुआत अपनी रक्षा के लिए की गई थी। इसमें कई प्रकार के मूवमेंट होते हैं जिससे हमला कर रहे व्यक्ति को पटखनी दी जा सके। लोग कराटे क्लासेस फॉर किड्स (karate classes for kids) ढूंढते हैं ताकि अपने बच्चों को कुछ बेहतरीन मार्शल आर्ट टिप्स सिखा सके ताकि उनके बच्चे फिट रह सकें और कभी किसी मुसीबत में पडने पर खुद की रक्षा कर सकें। 

कराटे फीस पर मंथ 

कराटे फीस प्रति महीना (karate fees per month) निर्भर करता है कि आप किस शहर-राज्य में रहते हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कराटे एकेडमी किसकी है। यदि उस अकादमी से कोई छात्र अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय लेवल पर अपना नाम बन चुका है तो वह अकादमी फीस बढ़ा देती है। आमतौर पर भारत में कराटे फीस ₹500 से ₹1500 प्रति माह होती है। 

कराटे का महत्व मोबाइल की आदत छुड़वाएं

मोबाइल की इस दुनिया में बच्चे आउटडोर खेल खेलना भूल गए हैं और छोटी उम्र में ही उनकी आंखों में चश्मा चढ़ जाते हैं क्योंकि वह लगातार मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं। ऐसे में उनके पेरेंट्स परेशान होते हैं उन्हें अपने बच्चों की चिंता होती है क्योंकि मोबाइल पर ज्यादा टाइम देने से न सिर्फ शारीरिक सेहत बल्कि मानसिक परेशानी भी बच्चों में होने की संभावना बढ़ जाती है। 

अधिकतर पेरेंट्स जानना चाहते हैं कि खुद की और अपने बच्चों की मोबाइल की आदत कैसे छुड़ाएं? पहले तो वह खुद भी लत में होते हैं फिर उनके बच्चों को देखकर और ज्यादा परेशान होते हैं।

ऐसे में बच्चों को किसी आउटडोर खेल (outdoor games) में एंगेज करना आवश्यक है। आपके आसपास कोई भी क्रिकेट अकादमी हो फुटबॉल एकेडमी हो या किसी भी प्रकार की खेल अकादमी हो उससे जुड़े और अपने बच्चों को एक से दो घंटा खेलने की आदत डालें। 

जिस भी खेल में बच्चे का इंटरेस्ट हो उसे उसी खेल से जोड़ें अन्य किसी खेल में जबरदस्ती ना भेजें। जबरदस्ती किसी और खेल से जोड़ने पर आपका बच्चा महीने भर में ही कुछ बहाना मार के वापस आ सकता है। 

निष्कर्ष – इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको जानकारी मिलती है उत्तराखंड स्थित कराटे क्लासेस (karate class) की। उत्तराखंड में रहने वाले जो लोग कराटे फॉर किड्स (karate for kids) ढूंढ रहे हैं उनके लिए यहां सारी जानकारी एक जगह पर उपलब्ध है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top