ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

Spread the love

यह तो आपको अंदाजा होगा कि सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं पर क्या आप जानते हैं उन्होंने कितने वर्ल्ड कप खेले हैं, कितने रन बनाए हैं और कितने शतक बनाए हैं? साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि कौन सा खिलाड़ी है जो वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के रनों के आसपास है। 

भारत में क्रिकेट सिर्फ क्रिकेट नहीं है बल्कि एक त्यौहार के रूप में माना जाता है खास तौर पर बड़े इवेंट मैं सारा भारत एकजुट हो जाता है और टीम इंडिया के जीतने पर दिवाली वाले पटाखे बजाता है। क्रिकेट में सबसे बड़े टूर्नामेंट होते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप जो आईसीसी के अधीन होते हैं। तीन प्रकार के वर्ल्डकप होते हैं सबसे पहले 1975 में वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था उसके बाद 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हुआ जिसे भारत ने जीता था।

और अब आलम यह है कि टेस्ट मैच वर्ल्ड कप भी खेला जाता है जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। भारत पहले टेस्ट मैच वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा था किंतु मुकाबला इंग्लैंड जीत गया। बहरहाल, बात करते हैं ओ डी आई वर्ल्ड कप की। अब तक कुल 12 वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और तेरवा संस्करण इसी साल अक्टूबर 2023 में शुरू हो जाएगा।

आइए देखते हैं 50-50 वर्ल्ड कप क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18426 रन बनाए हैं और वर्ल्ड कप में कुल 2278 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर 

शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड है जो सचिन से दूर हो वे वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। छोटे कद के इस बड़े खिलाड़ी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1992 के वर्ल्ड कप में खेला था। वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल सचिन के विश्वकप करियर का आखिरी मैच था और इस वर्ल्ड कप को भारत ने जीत लिया था। 1992 से लेकर 2011 विश्व कप तक सचिन ने कुल 5 वर्ल्ड कप खेले जिसमें उन्होंने कुल 45 मैच खेले और 44 मैचों में बल्लेबाजी की। सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय विश्वकप करियर के 45 मैच की 44 पारियां में 56.95 की शानदार औसत से 2278 रन बनाए हैं जो की वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन है और एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड है जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

यह पढ़ेंसचिन को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है

45 पारियों में सचिन के बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं और इनमें से 3 शतक तो उन्होंने 2003 में साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में ही बना दिए थे। मास्टर ब्लास्टर का वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर 152 है जो उन्होंने नामीबिया के खिलाफ बनाया था। सचिन को मास्टर ब्लास्टर ऐसे ही नहीं कहा जाता इन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर में यानी सिर्फ 44 मैचों में 241 चौके और 27 छक्के लगाए हैं। वनडे विश्व कप में सचिन तेंदुलकर 6 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा ने भी 6 शतक लगाए हैं लेकिन वह पहले नंबर पर है क्योंकि उन्होंने केवल 17 मैचों में यह कारनामा किया है। 

फास्टेस्ट 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

रिकी पोंटिंग 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रिकी पोंटिंग अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते थे और ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीते हैं। राइट हैंडेड बैट्समैन रिकी पोंटिंग वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं।

रिकी ने अपना पहला विश्व कप 1996 में खेला था और उनका विश्वकप का आखिरी मैच 2011 का क्वार्टर फाइनल था। इस कंगारू खिलाड़ी ने अपने वर्ल्ड कप कैरियर में 46 मैच की 42 पारियों में 45.86 की औसत से 1743 रन बनाए। अपने 42 मैचों में पोंटिंग ने 5 शतक और 6 अर्धशतक बनाए और उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 140 रन रहा जो उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ बनाए थे। अपने विश्वकप के कैरियर में पॉन्टिंग ने 31 छक्के और 145 चौके लगाए हैं। 

पढ़ें क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है

कुमार संगकारा 

कुमार संगकारा अपनी ठोस बल्लेबाजी तकनीक के लिए जाने जाते थे और वे श्रीलंका के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रहे। संगकारा ने अपना पहला विश्व कप 2003 में खेला और 2015 इन का आखिरी विश्वकप रहा। कुमार ने अपने विश्वकप करियर में कुल 37 मैच खेले जिसमें से 35 मैचों में बल्लेबाजी की। इन्होंने 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए तथा अपने पूरे वर्ल्ड कप करियर में 14 छक्के और 147 चौके भी लगाए हैं।

यह पढ़ें सबसे ज्यादा बार ओ डी आई वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम

पूछे गए प्रश्न उत्तर

सचिन तेंदुलकर ने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल कितने रन बनाए हैं?

2278 रन।

ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

मास्टर ब्लास्टर के नाम से विख्यात सचिन तेंदुलकर ने 50-50 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने कितने वर्ल्ड कप खेले हैं?

सचिन ने कुल 5 वर्ल्ड कप खेले हैं – 1996, 1999, 2003, 2007, 2011.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं?

 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के पास है उन्होंने 31 मैच में 1016 रन  बनाए हैं।

ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी किस खिलाड़ी ने लगाई है?

1. रोहित शर्मा 17 में  मैच 6 शतक।
2. सचिन तेंदुलकर 44 मैच 6 शतक।

वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

1. सचिन तेंदुलकर
2. कुमार संगकारा
3. रिकी पोंटिंग
4. महिला जयवर्धने
5. जैक कैलिस
6. विराट कोहली

ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज 

1. रोहित शर्मा – 6
2. सचिन तेंदुलकर – 6
3. कुमार संगकारा – 5
4. रिकी पोंटिंग – 5
5. डेविड वॉर्नर – 4
6. सौरभ गांगुली – 4
7. एबी डिविलियर्स – 4
8. मार्क वॉ – 4
9. तिलकरत्ने दिलशान – 4 
10. महिला जयवर्धने   – 4 

यह भी पढ़ें

क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top