क्रिकेट के 3 भगवान कौन हैं सचिन विराट

Spread the love

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट में अलग-अलग फॉर्मेट का भगवान माना जाता है आइए जानते हैं किसको कौन से फॉर्मेट का भगवान माना जाता है।

फास्ट फारवर्ड – क्रिकेट के 3 भगवान हैं सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली तथा रोहित शर्मा। 

क्रिकेट के 3 भगवान कौन हैं सचिन विराट

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट का भगवान 

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का पहला भगवान माना जाता है। एक जमाना था जब मार्केट की सभी दुकानें बंद हो जाती थी क्योंकि उस समय या तो सचिन तेंदुलकर बैटिंग कर रहे होते थे या फिर टीवी पर रामायण और महाभारत चल रहा होता था। जी हां मैं भी उस समय बड़ा हो रहा था और यह सब कुछ मैंने महसूस किया था। हालांकि, उस समय मुझे क्रिकेट में खास दिलचस्पी नहीं थी पर यह सब मैंने अपनी आंखों से होते हुए देखा है।

मैं कुछ बड़ा हुआ और ऊपरी कक्षा में पहुंच गया उसी समय एक दौर ऐसा आया जब गली नुक्कड़ में टीवी स्टैंड लगने लगे और दुकानों में भी टीवी लगने लगी। इस दौर में जब-जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करते तब-तक दुकानों के सामने भीड़ जमा हो जाती थी और जैसे ही वह आउट होते थे सारी भीड़ चली जाती थी। ऐसा लगता था मानो कि लोगों को भारत के जीतने से कोई मतलब नहीं है वे केवल सचिन तेंदुलकर की बैटिंग को एंजॉय करते थे। 

जरूर पढ़ेंक्रिकेट का भगवान कौन है सचिन या विराट

या मान लेते थे कि सचिन के आउट होते ही भारत भी हार जाएगा और अधिकतर मैचों में होता भी कुछ ऐसा ही था। मुझे अच्छी तरह से याद है उन दिनों में नासिक में रहा करता था और सातवीं या आठवीं क्लास में पढ़ रहा था। दोपहर के 2:00 बज चुके थे और छुट्टी होने के बाद में स्कूल से घर पैदल ही जा रहा था कि इतने में मैंने एक दुकान के बाहर लगी टीवी के सामने कुछ लोगों को देखा और उसके बाद एक छोटे कद के खिलाड़ी को टीवी पर एक ऐसा करारा शॉट लगाते हुए देखा जो दो फील्डर्स को भेदते हुए चौके के लिए चला गया। 

सचिन का वह स्क्वायर कट शॉट मुझे आज तक याद है मानो वह शॉट मेरे दिमाग में छप सा गया। सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 100 शतक लगाए है जिसमें से एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक, टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाया है जबकि उन्हें केवल एक टी20 क्रिकेट मैच खेला है। जब तेंदुलकर ने अचानक से संयास लिया तो काफी फैंस उनसे नाराज भी हुए क्योंकि वह अपने इस हीरो को हमेशा खेलते हुए देखना चाहते थे।

इसे पढ़ेंसचिन को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है

विराट कोहली क्रिकेट का नया भगवान

विराट कोहली को क्रिकेट का दूसरा भगवान माना जाता है कुछ लोग इन्हें क्रिकेट का नया भगवान भी कहते हैं और सचिन के बाद विराट को नया रिकॉर्ड मेकर माना जा रहा है। किसको पता था कि भारत के 2011 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में जो शख्स सचिन को अपने कंधों पर उठाकर घुमा रहा है एक दिन वह सचिन का कार्यभार भी अपने कंधों पर उठा लेगा और टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी गैरंटी बन जाएगा। 

इसे मिस ना करें न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट इन वर्ल्ड किंग कोहली

इसे कहते हैं वक्त का चौका जिसके लिए कुदरत ने विराट को चुना और मानो अपने हाथ से बल्ला बना कर दिया और कहा रच डालो ऐसा इतिहास जो किसी ने कभी पढ़ा सुना ना हो। जैसे डीडीएलजे के आखिरी सीन में अमरीश पुरी अपनी बेटी काजोल का हाथ छोड़ते हुए कहते हैं जा जी ले अपनी जिंदगी ठीक उसी प्रकार मानो वक्त ने विराट कोहली का हाथ पकड़ लिया है और कह रहा है बना ले जितने मर्जी उतने रन अब यह मैदान तेरा है। विराट कोहली भी बाकी खिलाड़ियों की तरह खुश थे और निस्वार्थ भावना से सचिन को इज्जत दे रहे थे। विराट कोहली ने धीरे से इतनी तेजी पकड़ी कि जो काम सचिन ने अधिक मैच खेल कर किया उन्होंने कम मैचों में ही कर दिया। 

हालांकि अभी दिल्ली दूर है और विराट को काफी कुछ करना बाकी है वैसे भी अक्टूबर से ओ डी आई आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने वाले हैं और कोहली से भारत को काफी उम्मीदें हैं। सचिन तेंदुलकर ने एक अवॉर्ड शो में कहा था कि दुनिया में कोई अगर उनके रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह विराट कोहली और रोहित शर्मा हो सकते हैं। सचिन की वह बिल्कुल सच होती दिख रही है विराट कोहली 70 शतक लगा चुके हैं और अभी उनके पास खेलने की कई सारी वजह बची है जिनमें से उनकी फिटनेस एक बड़ी वजह है। 

क्या आप जानते हैंविराट के बारे में दिलचस्प बातें

कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा चार्ज रहता है और उनकी बॉडी लैंग्वेज उन्हें एग्रेसिव बल्लेबाज बनाती है। यह बहुत ही मजबूत मानसिकता का खिलाड़ी है। एक बात जानकर शायद आपको हैरानी हो सकती है कि विराट बचपन से नॉनवेज खाते थे किंतु अपने क्रिकेट प्रेम के लिए नॉनवेज त्याग दीया और अब पूरी तरह वेजिटेरियन है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें कुछ सालों पहले बल्ला पकड़ने में मुश्किल होने लगी थी डॉक्टर से ट्रीटमेंट करवाने के बाद पता चला कि उन्हें अपनी फूड हैबिट सुधार करने की जरूरत है। यह वह समय था जब विराट कोहली पतले दुबले थे और जिम भी नहीं करते थे या फिर बहुत लिमिटेड करते थे। फिर उसके बाद इस खिलाड़ी ने गजब की मानसिक प्रबलता दिखाइ और क्रिकेट के लिए ना सिर्फ नॉनवेज खाने की आदत को छोड़ा बल्कि घंटों जिम में भी पसीना बहाने लगे और आज भारतीय टीम में सबसे ज्यादा जिम करते हैं। 

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट का भगवान

रोहित को टी20 क्रिकेट का भगवान कहा जाता है क्योंकि यह खिलाड़ी सेट होने में ज्यादा समय नहीं लगाता और मैदान में आते के साथ ही लंबे-लंबे छक्के टांगता है। अपनी तेजी के कारण ही रोहित ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन डैडी हंड्रेड बना लिए हैं और ऐसा करना वाकई में लगभग नामुमकिन के आसपास है। सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में पहली बार डैडी हंड्रेड बनाया था। डैडी100 का अर्थ है दोहरा शतक। आईपीएल टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है और सबसे पहले मुंबई में 5 बार आईपीएल खिताब जीता जिसके कप्तान रोहित शर्मा हैं।

यह भी पढ़ें

मेरा प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली पर निबंध

मेरा प्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर निबंध


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top