ऑफ साइड में सिक्स कैसे मारें क्रिकेट में

Spread the love

क्रिकेट मैच के दौरान या दोस्तों के साथ खेलने के दौरान ऑफ साइड में सिक्स मारना मेरा फेवरेट शॉट हुआ करता था। उस समय काफी लोग मुझसे पूछते थे कि तुम यह शॉट कैसे लगाते हो? कई बार मैं उन्हें इस शॉट की टेक्निक समझाता था। आज वही टेक्निक आप लोगों को समझाने जा रहा हूं इस तकनीक को अगर आप समझ गए तो यकीनन आप भी ऑफ साइड में फ्लैट या ऊंचा सिक्सर लगा पाएंगे।

फास्ट फारवर्ड – बैक फुट ऑफ दिशा में बहुत हल्का सा ले जाएं ताकि गेंद को खेलने का अतिरिक्त समय मिले, अपने बल्ले को पंच करते हुए उसका फेस आसमान की तरफ खोलना है, ऑफ साइड की दिशा में झुकें और पिछले पैर का घुटना मोड़े ताकि बल्ले को गेंद के नीचे और समीप पहुंचा सकें।

जो लोग टेक्निकल बल्लेबाजी करते हैं उनके लिए इस स्किल को सीखना आसान होगा और जो लोग लेग साइड में लपेबाजी करते हैं उनके लिए यह शॉट सीखना लगभग नामुमकिन सा होगा। 

ऑफ साइड में सिक्स कैसे मारें क्रिकेट में

सबसे पहले अपने बैटिंग स्टान्स को चेक करें आपका बल्लेबाजी स्टान्स बिल्कुल कॉपी बुक स्टाइल में होना चाहिए इसके बारे में मैंने विस्तार से इस पोस्ट में बताया है “7 बैस्ट क्रिकेट बैटिंग टिप्स बेसिक टु एडवांस” कृपया इसे पढ़ें। कॉपी बुक स्टाइल मतलब जैसे सचिन तेंदुलकर खड़े होते हैं जिसमें उनके दोनों पैर एक दूसरे के बिल्कुल पैरलल होते हैं। इस स्टान्स का फायदा यह है कि ऑफ साइड की गेंदे आप आसानी से कवर कर सकते हैं। जबकि ओपन चेस्टड स्टान्स में बल्लेबाज लेग साइड में गेंदे लपेटने के लिए तैयार खड़ा रहता है क्योंकि उसे अत्याधिक रूम पहले ही मिल जाता है। 

स्टान्स की वैल्यू समझने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि किन गेंदों में ऑफ साइड में छक्के लगाए जा सकते हैं। ओवर पिच तथा शॉट पिच दोनों प्रकार की गेंदों में ऑफ साइड में छक्के टांगे जा सकते हैं आइए समझते हैं दोनों को बारी-बारी।

शॉट पिच गेंद पर छक्के कैसे लगाएं ऑफ साइड में

ऑफ साइड में छक्के लगाने के लिए फ्रंट फुट से ज्यादा बैक फुट की भूमिका होती है। आपको सही लाइन का चुनाव करना है अर्थात जो शॉट पिच गेंद आपकी बॉडी की तरफ आ रही हो उस पर ऑफ साइड में छक्का लगाने की कोशिश ना करें बल्कि उसे लेग साइड में पुल कर सकते हैं। 

आपको गेंद की लाइन को ठीक से पढ़ना होगा और ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाने वाली छोटी गेंद पर प्रहार करें। इसे दो तरह से मार सकते हैं पहला यदि गेंद में बाउंस ज्यादा है तो उसके ऊपर आने की कोशिश ना करें बल्कि बल्ले के ऊपरी हिस्से से शॉट को खेलें और रफ्तार पैदा करने के लिए दोनों हाथ से छोटा सा सरकल पूरा करें इस सर्कल को पूरा करते वक्त आपके दोनों हाथ बल्ला पकड़े बिल्कुल आपके चेहरे या हेलमेट के सामने होंगे।

बाउंसर बॉल कैसे डालें महत्वपूर्ण टिप्स

दूसरा तरीका जब शॉट गेंद में उछाल ज्यादा ना हो तो ऐसे में बल्ले से गेंद को हिट संपर्क करते वक्त बल्ले का मुंह आसमान की ओर खोल दें और एल्बो तथा कलाइयों से पंच करें ऐसा करने से गेंद हवा में काफी दूर जाएगी और अच्छी ऊंचाई के साथ मैदान के बाहर चली जाएगी। कई बार यह शॉट पॉइंट क्षेत्र के ऊपर से फ्लैट सिक्स में तब्दील भी हो जाता है। इस शॉट में बैकफुट तथा कलाइयों और एल्बो का अच्छा तालमेल होना चाहिए।

शॉट खेलने का तरीका – ऊपर दिए गए दोनों तरह के शॉट को खेलते वक्त आपका बैकफुट ऑफ स्टंप की दिशा में जाना चाहिए और फ्रंट फुट बहुत मामूली सा मूव करें वह भी बैकफुट को सपोर्ट करने के लिए। गलती से भी यह शॉट फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश ना करें क्योंकि बुरी तरह से मिस कर जाओगे। ध्यान रहे इस शॉट को खेलते वक्त बैक फुट ऑफ दिशा में बहुत हल्का सा ले जाएं और इसकी वजह से आपको गेंद को खेलने का अतिरिक्त समय मिलेगा। पैर बहुत मामूली सा मूव करने से फुटवर्क खराब नहीं होगा यदि आप पैर ज्यादा पीछे ले जाएंगे तो इतने में गेंद आप तक पहुंच चुकी होगी और आपके दूसरे पैर का संतुलन भी बिगड़ेगा इसलिए मूवमेंट मामूली सा रखें और ऑफ साइड की ओर ले जाते हुए हल्का सा पीछे की ओर रखें। 

इस तरह  के शॉट को देखने के लिए आप सचिन के कुछ पुराने वीडियो देख सकते हैं क्योंकि बाद में वह भी इस तरह के शॉट ज्यादा नहीं लगाते थे और केवल अप्परकट इस्तेमाल करने लगे थे। पर यकीन मानो यह शॉट बहुत खतरनाक है और गेंद को बहुत दूर तक भेजता है। जब जिंबाब्वे के हेनरी ओलंगा को सचिन ने धोया था तो उस मैच में सचिन ने इस तरह के शॉट का इस्तेमाल किया था। उस श्रृंखला के बाद ओलंगा ने क्रिकेट से अलविदा कह दिया था और वजह सचिन तेंदुलकर को बताया था।  

इसे भी पढ़ेंसटीक यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है 5 स्टेप्स ई बुक

आपने शायद सचिन के बुढ़ापे के मैच ज्यादा देखे होंगे इसलिए क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी उनसे खतरनाक लगते हैं पर कभी उनकी जवानी के मैच पर नजर मारना 6 फुट का क्रिस गेल 5.5 फुट के सचिन के सामने छोटा बच्चा नजर आएगा। सचिन ने वसीम अकरम को भरी जवानी में धोया था और वह भी तब जब वसीम स्विंग के जादूगर तथा यारकर के बादशाह कहलाते थे और अपने पीक पर थे। यकीन ना आए तो वसीम अकरम के जवानी के मैच देखना जिसमें वह अच्छी रफ्तार के साथ नई तथा पुरानी दोनों गेंदों से मैच के किसी भी मोड़ पर स्विंग बड़े आसानी से कर लेते थे जो आज के गेंदबाजों को मुश्किल लगता है। 

हल्की छोटी गेंद पर ऑफ साइड में छक्का

इसको भी बिल्कुल वैसे ही खेलना है जैसे मैंने ऊपर शॉट गेंद पर बताया है। बस फर्क इतना होगा कि आपके पास समय कम होगा इसलिए अपने बल्ले को पंच करते हुए उसका फेस आसमान की तरफ जल्दी खोलना है और दिशा ऑफ साइड की तरफ होनी चाहिए, ऐसा करते वक्त आपकी कोहनियां बिल्कुल आपके अंदर समा जाएंगी।

क्रिकेट में स्कूप शाट कैसे खेलें स्टान्स तकनीक

ओवर पिच गेंद पर छक्के कैसे लगाएं ऑफ साइड में 

ऑफ साइड में सिक्सर उड़ाना शॉट पिच गेंद में तो फिर भी आसान होता है लेकिन ओवरपिच या लगभग फुल गेंद में ऑफ साइड में छक्का मारना वह भी पॉइंट की दिशा में काफी मुश्किल होता है। ऑफ साइड में आप दो तरह से 2 दिशाओं में छक्के लगा सकते हैं पहला कवर्स के ऊपर छक्का लगाएं जैसे विराट कोहली मारते हैं। इस शॉट के लिए आपका फ्रंट फुट ऑफ साइड की दिशा में जाएगा और बल्ले को सीधा रखते हुए आसमान की ओर स्विंग कर जाएं तथा पिछले पैर को शॉट कंप्लीट करते वक्त घसीटते आगे ले जाएं। 

दूसरा तरीका जो मेरा पर्सनल फेवरेट है और मैंने इस तरह के शॉट लगाते हुए किसी खास बल्लेबाज को नहीं देखा है। इस शॉट के लिए आपको लंबी या ओवर पिच गेंद का इंतजार करना है। जब गेंद ऑफ स्टंप के बाहर दो या तीन स्टंप छोड़कर लंबी गिरेगी तो आपका पिछला पैर ऑफ साइड की दिशा में बाहर की ओर जाएगा और बल्ले से गेंद को हिट करते वक्त बल्ले का फेस आसमान की दिशा में होना चाहिए। इस शॉट को खेलते वक्त कभी तो पंच करना पड़ता है और कभी सिर्फ स्विंग करना होता है। जब शॉट आपके बल्ले से निकलेगा तो गेंद पॉइंट की दिशा में 6 रन के लिए चली जाएगी।

इस शॉट में भी कलाइयों और एल्बो का अच्छा इस्तेमाल होता है साथ ही इसे खेलते वक्त ऑफ साइड की दिशा में झुकना होता है और पिछले पैर का घुटना मोड़ना जरूरी होता है ताकि बल्ले को गेंद के नीचे और समीप पहुंचा सकें। इस शॉट का फुट वर्क भी बिल्कुल ऊपर बताए गए शॉट के जैसे ही होगा। चिंता ना करें इस शॉट का वीडियो एक दिन जरूर अपलोड करूंगा पर अभी उसमें समय है। 

यह भी पढ़ें

आदर्श बैटिंग स्टाइल

क्रिकेट में छक्के कैसे लगाएं


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top