मेरी उम्र 32 वर्ष हो चुकी है क्या मैं ओपन क्रिकेट ट्रायल दे सकता हूं? यदि आप का भी यही सवाल है तो आप बिल्कुल ठीक जगह आए हैं। इस सवाल का जवाब और टू द प्वाइंट सॉल्यूशन भी आपको यहां मिलेगा। मालूम क्यों? क्योंकि आप ही की तरह क्रिकेट मेरा भी पैशन है और मैं उन सभी युवाओं की मदद करना चाहता हूं जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं इसलिए जो भी लिखता हूं सच लिखता हूं भले ही वह आपको कड़वा लगे।
अक्सर पारिवारिक समस्या और जॉब की उधेड़बुन में युवा उलझ कर रह जाते हैं और बेशुमार टैलेंट होने के बावजूद क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं। लेकिन कई बार उन्हें उनकी अंतरात्मा कचोड़ती रहती है कि तू यह क्या कर रहा है तेरा जन्म 9 टु 5 की जॉब के लिए नहीं हुआ है तो फिर तू क्यों कर रहा है यह जॉब! और वे इसी तरह अपने आप से प्रश्न करते रहते हैं। जॉब की भागमभाग में कब 18 साल का नौजवान 35 साल का परिपक्व इंसान बन जाता है पता ही नहीं चलता लेकिन जज्बा और जुनून अंदर कहीं छुपा रहता है और कभी-कभी उछल कर बाहर आने की कोशिश करता है ऐसे में युवा सोचता है एक मौका तो अपने आप को देना ही चाहिए कुछ नहीं हुआ तो जॉब तो जिंदगी भर करनी ही है।
पर कई बार वे जॉब छोड़ कर फस जाते हैं ना क्रिकेट में उनका सिलेक्शन होता है ना ही उनकी पुरानी जॉब रहती है और भारत में जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि दोबारा जॉब मिलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। जो नई जॉब मिलती है उसमें पुरानी सैलरी से भी कम सैलरी मिलती है या अलग माहौल मिलता है जिसमें एडजेस्ट करने में साल लग जाता है। तो ऐसे में मिडल ऐज में पहुंच चुके यह लोग क्या करें?
Table of Contents
32 साल में क्रिकेटर कैसे बनें जॉब या ट्रायल क्या चुनें
बिना जॉब छोड़े दें क्रिकेट ट्रायल
जोश में ना आएं और यह न सोचे कि आप जाएंगे तो आपका सिलेक्शन हो ही जाएगा इसलिए तैयारी करके जाएं। जॉब से ट्रायल के लिए छुट्टी ले उसके बाद ट्रायल दें और यदि आपका सिलेक्शन कैंप में हो जाता है फिर तो आपको जॉब छोड़नि पड़ेगी क्योंकि कैंप में लीग मैच खेले जाते हैं जो लगभग 25 दिन या 1 महीने के आसपास चलते हैं। नीचे वाले पैराग्राफ में क्रिकेट ट्रायल के पूरे प्रोसेस को शुरू से स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है।
क्रिकेट ट्रायल देने की कोई उम्र नहीं होती
आपकी उम्र 30 साल है 32 साल है या 40 साल है या फिर 45 साल ही क्यों ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता। बीसीसीआई ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है जिसमें अधिक उम्र वाले खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकते। बल्कि बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को खुद को एक आखरी मौका देने के लिए ओपन एज कैटेगरी बनाई है जिसमें ऐसे खिलाड़ी पार्टिसिपेट करते हैं जो लेट हो चुके होते हैं।
देर से आने वाले खिलाड़ियों में सबसे ताजा एग्जांपल प्रवीण तांबे का है जिन्होंने 40 वर्ष की उम्र में अपना पहला आईपीएल खेला और 50 वर्ष तक हमने उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा है।
जानिए – 18 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बनेंगे
सबसे पहले कौन से ट्रायल दें
चाहे आप 18 वर्ष के हो चाहे 30-45 वर्ष के हो बीसीसीआई ने सबके लिए रास्ते सेम बनाए है। जैसा कि मैं हर बार कहता हूं क्रिकेटर बनने के लिए आपको तीन सीढ़ियों को पार करना होगा पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खेलना होगा उसके बाद स्टेट क्रिकेट और फिर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा तब जाकर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट, भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम या फिर आईपीएल क्रिकेट खेल पाओगे।
सतीश ठाटे ने स्पोर्ट्सगो पर कमेंट कर पूछा था कि मैं 30 साल का हो गया क्या ओपन ट्रायल दे सकता हूं उम्मीद करता हूं आपको जवाब मिल गया होगा। अंकित कुमार ने कमेंट कर पूछा कि मैं 32 वर्ष का हो चुका हूं क्या डायरेक्ट रणजी ट्रायल दे सकता हूं तो आपको भी बता दूं की आपको स्टेप बाय स्टेप ही जाना होगा डायरेक्ट रणजी ट्रायल नहीं दे सकते।
यह पढ़ें – 12वि के बाद क्रिकेटर कैसे बनें
क्रिकेट संबंधित जॉब में करियर बनाएं
जो लोग क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं उन्हें क्रिकेट संबंधित खुद का काम या फिर जॉब करनी चाहिए। पैशन अपनी जगह सही है पर ज़िद पकड़ना मतलब अपना बेवकूफ बनाना होता है। सबको पता है कि सब क्रिकेटर बनना चाहते हैं, मैं आपको हथियार गिराने के लिए नहीं कह रहा खुद को एक मौका जरूर दें पर ट्रायल में भी कुछ ना हो पाए तो अपने पैशन के लिए उससे जुड़ें और उससे संबंधित कार्य करें। क्योंकि दूसरी जगह जॉब कर आप अच्छे पैसे तो बना लेंगे पर आप को सुकून नहीं मिलेगा जो क्रिकेट के बारे में सोच कर बोल कर और पढ़कर मिलता है।
जरूर पढ़ें – स्पोर्ट्स वेबसाइट कैसे बनाएं
बीपीऐड करने के बाद आप क्रिकेट कोच बन सकते हैं। जॉब या कॉलेज के साथ ही स्पोर्ट्स वेबसाइट बना कर अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जिसमें धीरे-धीरे लिखते रहें और उन लोगों की मदद करें जो क्रिकेटर बनना चाहते हैं। यूट्यूब चैनल भी एक अच्छा उपाय है बिल्कुल फ्री में खुल जाता है इसमें भी आप जॉब तथा पढ़ाई के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ सकते हैं।
स्पोर्ट्स वेबसाइट बनवाने के लिए – स्पोर्ट्स वेबसाइट टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें
कॉरपोरेट मैच खेलें
यदि आपने जिद पकड़ ली है कि आपको सिर्फ क्रिकेट ही खेलना है ऐसी कंपनियों में जॉब करें जहां पर कॉर्पोरेट मैच होते हैं। या फिर इन मैचों के लिए डायरेक्ट अप्लाई करें इनमें खिलाड़ी को प्रति मैच फीस मिलती है।
संबंधित प्रश्न उत्तर
32 साल में क्रिकेटर कैसे बनें?
ओपन ऐज कैटेगरी क्रिकेट ट्रायल दें।
25 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बनें?
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल में ओपन ऐज कैटेगरी क्रिकेट ट्रायल दें।
बिना एकेडमी के क्रिकेटर कैसे बनें?
क्रिकेटर बनने के लिए एकेडमी खेलने की जरूरत नहीं बल्कि सही समय पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने की जरूरत है।
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
बीसीसीआई ने क्रिकेटर बनने के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं की है एक ओर जहां सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 16 साल की उम्र में भारत के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था वहीं दूसरी ओर प्रवीण तांबे ने 40 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था।
गर्ल क्रिकेटर कैसे बने?
ठीक लड़कों की तरह लड़कियों को पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट फिर स्टेट क्रिकेट और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होता है। डोमेस्टिक क्रिकेट से ही अधिकांश खिलाड़ियों को भारतीय अंडर-19 टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और महिला आईपीएल टीम में जगह मिलती है।
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है
क्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए
मैं गरीब घर से हूं पर क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्या करूं