माननीय महोदय, संविनय निवेदन है कि हर जिले को क्रिकेट भर्ती फॉर्म उपलब्ध करवाएं। ताजा हाल यह है कि भारत के विभिन्न जिलों में रह रहे युवक तथा युवतियों को क्रिकेट ट्रायल फॉर्म की कोई जानकारी नहीं है। इसकी बड़ी वजह स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तथा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का अपनी वेबसाइट द्वारा ट्रायल फॉर्म उपलब्ध ना करवा पाना है।
महोदय,
मैं आपका ध्यान एक समस्या की ओर लाना चाहता हूं जो की स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कोई बड़ी समस्या नहीं है। किंतु क्रिकेट में प्रतिभाग करने वाले अनेकों युवाओं के लिए पहाड़ जितनी बड़ी समस्या है। दरअसल समस्या यह है कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल की निश्चित डेट बताने में असमर्थ है तथा फॉर्म अपनी ऑफिशल वेबसाइट द्वारा उपलब्ध करवाने में भी असमर्थ है। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी दो अखबारों पर छोड़ दी है जिनके नाम हैं दैनिक जागरण तथा अमर उजाला। इन दोनों अखबारों की तारीफ भी होनी चाहिए क्योंकि यह अपना काम बखूबी निभाते हैं। किसी व्यक्ति को यदि ट्रायल की डेट समय रहते पता भी चल जाती है तो उसे फॉर्म लेने अपने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर जाना होता है। एक और उलझन यह है कि अधिकांश लोगों को पता ही नहीं होता की जिला क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में ट्रायल फॉर्म मिलते हैं।
यह पढ़ें – डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें
मेरे सिर्फ दो सवाल हैं पहला ट्रायल की डेट सिर्फ दो अखबारों पर ही क्यों छप्ति है वह भी मात्र 15 से 20 दिन पहले। क्या यह डेट हर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं पब्लिश होनी चाहिए ताकि उस जिले में रहने वाले लोग अपने जिले की वेबसाइट से ट्रायल डेट की जानकारी हासिल कर सकें। दूसरा सवाल यह है की क्या यह जरूरी है की ट्रायल फॉर्म व्यक्ति को जिला एसोसिएशन के दफ्तर से ही हासिल हो क्या इन्हें जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाना चाहिए ताकि एसोसिएशन तक ना पहुंच पाने वाले लोग आसानी से अपने घर से ही फॉर्म डाउनलोड कर सकें। हालांकि ऐसा करने से एसोसिएशन पर थोड़ा वर्क लोड पड़ेगा पर उनके पास मैन पावर की कमी नहीं है और सबसे अहम अच्छा टैलेंट मिस नहीं होना चाहिए।
अब मैं आपका ध्यान इन युवाओं के साथ हो रहे भेदभाव पर लाना चाहता हूं। एक तरफ तो क्रिकेट एकेडमी में खेलने वाले सभी बच्चों को ट्रायल फॉर्म की जानकारी उनके कोच द्वारा आसानी से मिल जाती है और यहां तक कि उन्हें क्रिकेट ट्रायल फॉर्म भी उपलब्ध हो जाते हैं। दूसरी तरफ जो युवा एकेडमी नहीं खेल पाते हैं उन्हें ना तो ट्रायल फॉर्म मिल पाते हैं ना ही ट्रायल डेट्स पता चल पाती है।
इसे पढ़ें – उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की गलती से टैलेंट हो रहा बर्बाद
मैं एकेडमी खेलने वाले युवाओं को दोष नहीं दे रहा हूं बस इतना पूछ रहा हूं कि जो लोग एकेडमी नहीं खेल पाते हैं उनका क्या दोष है?
एक बात और शेयर करना चाहूंगा की उत्तराखंड का हरिद्वार जिला क्रिकेट एसोसिएशन ट्रायल में केवल क्लब खेलने वाले युवाओं को ही पार्टिसिपेट करने का मौका दे रहा है। इस बात का संज्ञान बीसीसीआई को है या नहीं मैं नहीं जानता पर होना चाहिए इतना जानता हूं। या फिर बीसीसीआई ने कोई ऐसा नियम बनाया है कि हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन केवल कुछ क्रिकेट क्लब के छात्रों को ही डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट के ट्रायल में मौका दे। यदि ऐसा है तो इस नियम की तारीफ तो नहीं की जा सकती बलकी आलोचना के लायक है यह नियम।
इसे भी पढ़ें – क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है
Table of Contents
प्रश्न उत्तर
बीसीसीआई का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
रोजर बिन्नी।
सुनील गावस्कर कौन है?
पूर्व भारतीय लेजंड खिलाड़ी तथा वर्तमान क्रिकेट प्रेजेंटर एवं कॉमेंटेटर जिन्हें क्रिकेट की बेहद बारीक समझ है।
बीसीसीआई का एड्रेस क्या है?
पोस्टल एड्रेस – क्रिकेट सेंटर, सेकंड फ्लोर वानखेडे स्टेडियम, डी रोड, चर्चगेट, मुंबई 400020, इंडिया।
बीसीसीआई कंप्लेंट नंबर क्या है?
+(91) 2222898800
बीसीसीआई कॉन्टैक्ट नंबर क्या है?
+(91) 2222898800
बीसीसीआई की ईमेल आईडी क्या है?
बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम क्या है?
उनकी ऑफिशियल वेबसाइट का नाम बीसीसीआई.टीवी है।
यह भी पढ़ें
भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट कैसे खेले
बीसीसीआई क्रिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना नामुमकिन