यूपी से क्रिकेटर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले से क्रिकेट खेलना होगा। उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है और इसमें सबसे ज्यादा 75 जिले हैं अतः ध्यान रखिए कि केवल अपने जिले से ही आवेदन करें। इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि फॉर्म कब और कहां मिलते हैं तथा सबसे पहले कौन से ट्रायल देने होते हैं भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए।
फास्ट फॉरवार्ड – उम्र की कोई सीमा नहीं, सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन से पता करें ट्रायल महीना, बल्लेबाजों को बल्लेबाजी तथा गेंदबाजों को गेंदबाज़ी का मौका मिलता है ट्रायल में।
चाहे आप गाजियाबाद रहते हो नोएडा रहते हो या किसी और क्षेत्र में रहते हो क्रिकेट के लिए अप्लाई करने का तरीका एक ही है जिसे इस पोस्ट में हम समझेंगे।
मैं यहां टू द प्वाइंट जानकारी दे रहा हूं अतः जो फॉर्मेलिटीज है जैसे प्रैक्टिस, अच्छा कोच, टूर्नामेंट, मैच प्रैक्टिस, एकाग्रता आदि के बारे में बात नहीं करूंगा केवल आपको यह बताऊंगा कि फॉर्म कहां मिलते हैं, उम्र और कौन से क्रिकेट ट्रायल आपको देने होते हैं।
उत्तर प्रदेश से क्रिकेटर कैसे बने उम्र तथा ट्रायल का नाम
1. उम्र
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडिया यानी बीसीसीआई ने बेहतर टैलेंट को चांस देने के लिए उम्र की कोई सीमा तय नहीं की है अर्थात व्यक्ति किसी भी उम्र में क्रिकेट के लिए ट्रायल दे सकता है। आप चाहे तो 19, 25, 30, 35, 40 तथा 45 साल में भी ट्रायल दे सकते हैं कोई आधिकारिक रूप से आपको रोक नहीं सकता।
जरूर पढ़ें – क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए
2. उत्तर प्रदेश क्रिकेट ट्रायल फॉर्म की जानकारी
आप जिस भी जिले में रहते हो उस जिले के जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाएं तथा एसोसिएशन के स्टाफ से पूछें की क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कब और कहां मिलेंगे। वह आपको ट्रायल की सटीक डेट तो नहीं दे पाएंगे किंतु उनसे ट्रायल का महीना जरूर पूछें क्योंकि अलग-अलग जिलों के हिसाब से ट्रायल के महीने आगे पीछे हो सकते हैं।
एक बार महीना कंफर्म हो जाने के बाद अब आपको दैनिक जागरण और अमर उजाला अखबार नियमित रूप से पढ़ने होंगे क्योंकि ट्रायल की सटीक डेट इन्हीं अखबारों में छप्ति है। यह काम तब आसान हो जाता है जब आपको ट्रायल का महीना पता होता है इससे आपको इन अखबारों को पूरे साल भर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. ये वाले क्रिकेट ट्रायल दें
यदि आप भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं या फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जिला क्रिकेट ट्रायल देने होंगे। यह ट्रायल आपके जिले में होते हैं और ऊपर वाले पैराग्राफ में मैंने इस ट्रायल की डेट तथा फॉर्म कहां से मिलेंगे यह बताया है। ध्यान रहे कि अपने जिले से ही ट्रायल देने जाएं क्योंकि दूसरे जिले में आपको डॉक्यूमेंट की जटिलताओं से परेशान होना पड़ सकता है। इस ट्रायल द्वारा ही आप भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हो सकते हैं इसके अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है।
यह पढ़ें – क्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए
क्रिकेट टीम में साल भर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद स्टेट क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलेगा और वहां भी पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। स्टेट क्रिकेट मैं अच्छा प्रदर्शन करने के बल पर खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी दिलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए चुना जाता है।
4. ट्रायल में क्या होता है
चिंता ना करें फॉर्म भरने के बाद ट्रायल देने जरूर जाएं आपको ट्रायल में उचित मौका मिलेगा। बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए बोला जाता है तथा गेंदबाजों को गेंदबाजी करने के लिए कहा जाता है। विकेटकीपर द्वारा विकेटकीपिंग करवाई जाती है और ऑलराउंडर को बारी-बारी बल्लेबाजी गेंदबाजी दोनों करने का मौका दिया जाता है। ध्यान रहे ट्रायल देने के लिए आपको व्हाइट यूनिफॉर्म पहन कर जाना है जिसके अंतर्गत सफेद रंग का लोअर तथा टीशर्ट पहनें। स्पोर्ट्स शूज ही पहन कर जाए ताकि अच्छा प्रदर्शन कर सकें और हो सके तो अपना खुद का बैट लेकर जाए जो पहले से आपके हाथ में सेट हो। यदि आपके पास जूते नहीं है तो प्यूमा के जूते खरीदें भारी डिस्काउंट पर। हालांकि, ट्रायल मैदान पर आपको ट्रायल देने हेतु क्रिकेट बैट और कंप्लीट किट मिलती है जिसमें पैड और हेलमेट होते हैं पर जूते नहीं।
इसे भी पढ़ें – 18 और 25 साल के बाद भारतीय क्रिकेटर कैसे बने
यूपी क्रिकेट संबंधित प्रश्न उत्तर
क्रिकेटर बनने के लिए कौन से ट्रायल दूं?
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल।
यूपी से क्रिकेटर कौन है?
सुरेश रैना, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद कैफ,कुलदीप यादव, सुदीप त्यागी रिंकू सिंह।
राज्य क्रिकेट खिलाड़ी कैसे बनते हैं?
लोकल टूर्नामेंट खेले तथा सबसे महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायंगल ट्रायल दें ताकि आप को रणजी जैसे राज्य के प्रमुख टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल सके।
रिंकू सिंह कौन से राज्य से है?
उत्तर प्रदेश।
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए बताइए?
16 वर्ष की उम्र से लेकर 50 वर्ष की उम्र तक जब तक आपके पैरों में दौड़ने की ताकत है और शरीर में जान है आप क्रिकेटर बन सकते हैं। हालांकि, भारत के लिए अधिकतर खिलाड़ियों का चयन 19 साल से 28 साल के बीच हो पाता है।
और भी पढ़ें
क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है