फोटो में इरफ़ान की वाइफ सफा का चेहरा ब्लर फिर हुए ट्रोल ट्रोलर्स को ट्वीट कर बोले हैशटैग herlifeherchoice

Spread the love

इरफ़ान पठान अक्सर अपनी पत्नी सफा बेग की फोटो शेयर करते वक्त ट्रोल हो जाते हैं। हाल ही में इरफ़ान के बेटे के इंस्टाग्राम अकॉउंट से एक फोटो शेयर हुई जिसमे इरफ़ान और सफा भी मौजूद थे यह तस्वीर किसी स्टेडियम की थी पर इसमें भी इरफ़ान की वाइफ का चेहरा ब्लर कर दिया गया था।

इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया की उनको और उनकी पत्नी को बेहद हेट कमेंट्स आ रहे हैं इरफ़ान ने यह भी कहा की यह उनकी वाइफ की मर्ज़ी है वो चाहे जो करे और उन्होंने कहा Yes , Iam her mate not her master #herlifeherchoice

इससे पहले भी कई मौके आ चुके हैं जब इरफ़ान ने अपनी पत्नी (safa baig) का चेहरा पब्लिक से छुपाया है और यह उनका निजी मामला भी है पर फिर भी वह हर मौके पर ट्रोल हो गए आइए देखते हैं सफा के साथ वे कब कब ट्रोल हुए।

2017 में सफा के नेल पोलिश पिक्चर पे ट्रोल हुए इरफ़ान

जी हाँ इरफ़ान और उनकी बीवी के ट्रोल होने के सिलसिले काफी पुराने हैं वे उस वक्त ट्रोल हो गए थे जब इरफ़ान ने अपनी बेगम की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे सफा बेग ने अपना चेहरा अपने हाथों से ढका हुआ था और उन्होंने नेल पोलिश लगा रखी थी काफी लोगों ने इस तस्वीर को अन इस्लामिक कह कर ट्रोल किया था।

2018 प्रिन्स एंड युविका चौधरी की वेडिंग ट्रोल हुए इरफ़ान

प्रिन्स नरूला एंड युविका चौधरी की वेडिंग सेरेमनी पर सफा ने हिजाब पहना तो ट्रोल हुए इरफ़ान। ट्रोलर्स ने यहाँ भी मौका नहीं छोड़ा और कर गए इरफ़ान सफा को ट्रोल। इसी साल सफा के मेहँदी और नेलपॉलिश लगाई हुई तस्वीर को भी ट्रोलर्स ने ट्रोल करने में देर नहीं लगाई।

2019 इरफ़ान सफा वेकेशन मनाते वक्त ली गई तस्वीर भी हुई ट्रोल

2019 में इरफ़ान पठान अपनी पत्नी सफा के साथ वेकेशन मना रहे थे वे दोनों कहीं बर्फ की पहाड़ियों के बीच थे और इरफ़ान ने दोनों की एक पिक्चर शेयर की जिसमे एक बार फिर उन्होंने सिर्फ अपना चेहरा दिखाया लेकिन बीवी का चेहरा छुपाने पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए।

2020 में शादी के 4 साल पूरे होने पर ऐनिवरसरी फोटो पर ट्रोल हुए इरफ़ान

जी हाँ 2020 में शादी की ऐनिवरसरी फोटो शेयर करने पर भी ट्रोल हो गए थे इरफ़ान पठान क्योंकि इस बार भी सफा का चेहरा नहीं दिख रहा था चेहरे पर एडिट कर 4 इयर्स एंड काउंटिंग लिखा हुआ नज़र आ रहा था जिसपर उनके फैंस नाराज़ हो गए और फिर इरफ़ान को ट्रोल का शिकार होना पड़ा।

2021 Irfan pathan trolled again

2021 में इरफ़ान की पत्नी ने अपने बेटे के इंस्टा ग्राम अकॉउंट से एक तस्वीर शेयर की और फिर से इरफ़ान और उनकी पत्नी सफा ट्रोल हो गए इस फोटो में भी सफा ने अपना चेहरा नहीं दिखाया। ट्रोलर्स को रिप्लाई करते हुए इरफ़ान पठान ने एक ट्वीट किया और कहा की

“यह फोटो मेरी रानी के द्वारा मेरे बेटे के इंस्टाग्राम अकॉउंट से शेयर की गई है और हमें काफी हेट कमेंट्स मिल रहे हैं। लैट मी पोस्ट हियर सफा ने अपना चेहरा अपनी मर्ज़ी से ब्लर किया है। यस आई ऍम हर मेट नॉट हर मास्टर”।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top