दिनेश कार्तिक बने जुड़वाँ बच्चों के पिता, कार्तिक ने सोशल मीडिया पे अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ की तस्वीर साँझा। कार्तिक के बच्चों के नाम ने किया सभी फैंस को आकर्षित।
दिनेश कार्तिक ट्विन्स कबीर और ज़िआन
कार्तिक दीपिका ट्विन नेम्स – जहाँ एक और वर्ल्डकप t20 चल रहा है वहीँ दूसरी ओर दिनेश कार्तिक के घर खुशखबरी आई है। दिनेश कार्तिक की वाइफ का नाम दीपिका पल्लीकल है और दीपिका ने ट्विन्स को जन्म दिया है। दिनेश ने अपने बच्चों का नाम भी रख लिया है और नाम भी ऐसा की जो सबको भा गया है। कार्तिक और दीपिका को कबीर और Xian के साथ देखा गया। कार्तिक आईपीएल 2021 में कोलकाता नाईटराइडर्स का हिस्सा थे और वे इस टीम की मेज़बानी भी कर चुके हैं।
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की शादी 2013 में हुई थी और दोनों ही एथलिट हैं। T20 टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक को कप्तानी करनी थी पर अब उनकी जगह विजय शंकर यह ज़िम्मेदारी निभाएंगे
दिनेश कार्तिक करंट रोल इन क्रिकेट
2019 से दिनेश कार्तिक भारत की नेशनल टीम से बाहर हैं और अब वे पार्ट टाइम कमेंटेटर की भूमिका में हैं। उन्होंने इंग्लैंड में हुए टेस्ट वर्ल्डकप के फाइनल में कमेंट्री भी की थी। दिनेश जून में ही यूनाइटेड किंगडम चले गए थे जहाँ वे 3 महीनो के लिए रहे थे। दिनेश इस वक्त t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में हैं। जहाँ तक दीपिका का सवाल है तो वे भी अब जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करेंगी और 2022 कामनवेल्थ गेम्स में भाग लेंगी। दीपिका पेशे से एक स्क्वाश खिलाडी हैं और वे भी अपने छेत्र में काफी बड़ी और नामी हस्ती हैं जिन्होंने स्क्वाश में अच्छा नाम कमाया है।
दिनेश कार्तिक के ट्विन्स बच्चों के नाम
कार्तिक ट्विन नेम्स – दिनेश कार्तिक के बच्चों के नाम सभी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। दिनेश की पत्नी दीपिका ने 2 बेबी बॉयज को जन्म दिया है। दिनेश कार्तिक और दीपिका के ट्विन्स का नाम है कबीर पल्लीकल कार्तिक और ज़िआन पल्लीकल कार्तिक।

ये भी पढ़ें