अश्विन ने तोडा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

अश्विन 418 विकेट्स हरभजन सिंह 417 विकेटस्

vasim akram record break

29.11.2021 (सोमवार) को कानपूर टेस्ट के 5 वे दिन न्यूज़ीलैंड के ओपनर टॉम लाथम को आउट कर  अपने 418 टेस्ट विकेट पूरे किये और तोड़ दिया हरभजन सिंह का रिकॉर्ड।

अश्विन का गेंदबाज़ी औसत

अश्विन ने 24.5 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से अब तक 418 विकेट ले लिए हैं

1. अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं 2. दूसरे नम्बर पर कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट लिए 3. अश्विन ने 24.5 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से अब तक 418 विकेट 4. हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैच खेल 417 विकेट लिए हैं

सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने दी अश्विन को बधाई

हालांकि आज अश्विनी एक माहिर ऑफ ब्रेक गेंदबाज है

 अश्विन अपने डोमेस्टिक क्रिकेट के शुरुआती दौर में ओपनर बल्लेबाज थे

अश्विन ने बहुत जल्द अपनी प्रतिभा को पहचाना और ओपनर बल्लेबाज की पोजीशन छोड़ ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी में की कड़ी मेहनत